विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुए उन्हें भगोड़ा घोषित किया है। साथ ही एनआईए जल्द ही नाईक के करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त करेगी।
एनआईए ने कहा, 'नाईक को भगोड़ा घोषित किया गया है। साथ ही उनकी संपत्तियों को भी जल्द जब्त किया जाएगा।'
विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाईक तब सुर्खियों में आए, जब खुलासा हुआ कि ढाका के चर्चित कैफे पर हमला करने वाले आतंकियों में दो उसके भाषणों से प्रेरित हुए थे।
नाईक मुंबई स्थित प्रतिबंधित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के संस्थापक हैं। ब्रिटेन और कनाडा ने दूसरे धर्मो के प्रति नफरत वाले भाषणों को लेकर उस पर प्रतिबंध लगा रखा है।
और पढ़ें: जाकिर नाइक का पासपोर्ट रद्द, NIA करना चाहती है पूछताछ
ढाका हमले से नाम जुड़ने के बाद भारत सरकार ने नाईक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। जिसके बाद नाईक गिरफ्तारी के डर से भारत से फरार है। जांच एजेंसियों ने आईआरएफ पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। नाईक पर वित्तिय अनियमितता का भी आरोप है।
और पढ़ें: पुलिस का दावा, जम्मू-कश्मीर में अलकायदा की मौजूदगी नहीं
Source : News Nation Bureau