टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार हुर्रियत नेताओं की कोर्ट में होगी पेशी, पाक से पैसे लेने का हैं आरोप

कश्मीर में पत्थरबाजी और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान से फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए सात अलगाववादी नेताओं को एनआईए आज दिल्ली के कोर्ट में पेश करेगी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार हुर्रियत नेताओं की कोर्ट में होगी पेशी, पाक से पैसे लेने का हैं आरोप

अलगाववादी नेताओं को कोर्ट में पेश करेगी एनआईए (फोटो - ANI)

Advertisment

कश्मीर में पत्थरबाजी और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान से फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए सात अलगाववादी नेताओं को एनआईए आज दिल्ली के कोर्ट में पेश करेगी। एनआईए ने इन अलगाववादी नेताओं को सोमवार को गिरफ्तार किया था।

अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी से भड़के कुछ लोगों ने विरोध में कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया। वहीं गिरफ्तारी को हुर्रियत नेताओं ने अवैध, प्रतिशोधपूर्ण और मनमाना कार्रवाई बताते हुए कश्मीर घाटी में मंगलवार को बंद का आह्वान किया है।

हुर्रियत नेताओं- सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक ने इन गिरफ्तारियों की निंदा करने के लिए कश्मीर बंद का आह्वान किया है।

सरकार बोली, 'आतंकियों को खत्म करना है'

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा, 'आतंकियों और अलगाववादियों ने शांति भंग कर रखी है। आतंकियों को खत्म करना है और अलगाववादियों को उनकी जगह दिखानी है।'

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने एनआईए की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि सभी जम्मू-कश्मीर में समस्या पैदा कर रहे थे।

इन अलगाववादियों को किया गया है गिरफ्तार

श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस और एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नेताओं में नईम खान, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, अल्ताफ अहमद शाह, शाहिद-उल-इस्लाम, अयाज अकबर, पीर सैफुल्ला तथा राजा मेहराजुद्दीन कलवल शामिल हैं।

अल्ताफ शाह जम्मू एवं कश्मीर को पाकिस्तान के साथ मिलाने की पैरवी करने वाले हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली गिलानी के दामाद हैं। वहीं, शाहिद इस्लाम हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के करीबी सहयोगी हैं। अकबर, गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत के प्रवक्ता हैं।
कराटे को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य को श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें: आज राष्ट्रपति पद की कमान संभालेंगे रामनाथ कोविंद, 21 तोपों की दी जाएगी सलामी

श्रीनगर से गिरफ्तार अलगाववादी नेता को सोमवार को दिल्ली लाया गया। नई दिल्ली बीते कई दशकों से इस्लामाबाद पर कश्मीरी अलगाववादियों का धन मुहैया कराने, हथियार मुहैया कराने तथा उन्हें प्रशिक्षित करने का आरोप लगाता रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान से धन लेने के आरोप में हुर्रियत के इतने सारे नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

स्टिंग में हुआ था खुलासा

गिलानी के अगुवाई वाले हुर्रियत ने नईम खान को एक टीवी स्टिंग ऑपरेशन में यह स्वीकार किए जाने के बाद निलंबित कर दिया था कि हुर्रित के नेता कश्मीर घाटी में विध्वंसक गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से धन लेते रहे हैं।

एनआईए ने मई 2017 में हुए इस खुलासे के बाद उक्त लोगों से पूछताछ की थी। शाह से दिल्ली में लगभग दो सप्ताह तक पूछताछ की गई थी।
एनआईए ने श्रीनगर, जम्मू, दिल्ली तथा हरियाणा में छापेमारी की थी और कथित तौर पर पाकिस्तान से आने वाले धन को लेने वाले, मध्यस्थता करने वाले तथा अंतिम लाभार्थियों से संबंधित सबूत बरामद किए थे।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की नजर अब ITR बदलने वालों पर, 30,000 से ज्यादा मामलों की हो रही है जांच

एनआईए ने हाफिज को भी बनाया है आरोपी

एनआईए ने अपनी प्राथमिकी में पाकिस्तान के जमात-उद-दावा व प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को आरोपी के रूप में नामजद किया है। इसके अलावा हुर्रियत, हिजबुल मुजाहिदीन तथा दुख्तरान-ए-मिल्लत जैसे संगठनों को भी नामजद किया है।

छापेमारी के दौरान एनआईए ने कई खाते, दो करोड़ रुपये नकद तथा लश्कर व हिजबुल सहित प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के लेटरहेड बरामद किए थे।
एनआईए ने संपत्ति से संबंधित कागजात, पेन ड्राइव, लैपटॉप, मोबाइल फोन, फोन डायरी, रसीद तथा वाउचर बरामद किए थे, जिससे हवाला के जरिए भुगतान का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें: प्रो-कबड्डी लीग 2017 में जानिए कौन हैं यूपी योद्धा के सबसे मंहगे खिलाड़ी नितिन तोमर

HIGHLIGHTS

  • गिरफ्तार किए गए अलगाववादी नेताओं को आज कोर्ट में पेश करेगी एनआईए
  • पाकिस्तान से आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग के आरोप में सोमवार को हुई थी गिरफ्तारी

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Kashmir Bandh pak funding Separatist arrest
Advertisment
Advertisment
Advertisment