फतवा जारी करनेवालों पर लगाम कसने के लिए पीएम मोदी से करूंगी अपील : निदा ख़ान

तीन तलाक पीड़िता निदा ख़ान पीएम मोदी से मुलाकात कर फतवा को बैन करने की मांग करेंगी। निदा ख़ान के खिलाफ बरेली के मौलाना ने फतवा जारी किया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
फतवा जारी करनेवालों पर लगाम कसने के लिए पीएम मोदी से करूंगी अपील : निदा ख़ान

निदा ख़ान और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

तीन तलाक पीड़िता निदा ख़ान पीएम मोदी से मुलाकात कर फतवा को बैन करने की मांग करेंगी। निदा ख़ान के खिलाफ बरेली के मौलाना ने फतवा जारी किया है।

और पढ़ें : बरेली कोर्ट ने निदा ख़ान के तीन तलाक को घोषित किया अवैध, शौहर पर चलेगा घरेलू हिंसा का केस

मोदी से मुलाकात पर निदा ख़ान ने कहा, ' जो लोग फतवा जारी करते हैं उन्हें रोका जाना चाहिए। मैं पीएम मोदी से इसे लेकर अपील करूंगी। पीएम मोदी से मुलाकात के लिए मैं समय मांगूंगी। आज वो शाहजहांपुर में है लेकिन मैंने निर्णय लिया है कि अभी उनसे नहीं मिलने जाऊंगी। इसके पीछे वजह खुद की सुरक्षा है।'

निदा ने खुद को लेकर जारी फतवा पर बोलीं,' मेरे खिलाफ फतवा जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि जो निदा ख़ान के बाल काटेगा उसे 11,786 का ईनाम दिया जाएगा। अगर मैं तीन दिनों में देश नहीं छोड़ती हूं तो मुझपर पत्थरों से हमला किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बरेली की एक अदालत ने तीन तलाक मामले में पीड़िता निदा ख़ान को बड़ी राहत दी थी। कोर्ट ने निदा ख़ान को दिए गए तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया है। इसके साथ ही शौहर पर घरेलू हिंसा का मुकदमा जारी रखने का आदेश दिया है।

और पढ़ें : जितना ज्यादा दलदल होगा कमल खिल के रहेगा: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Nida Khan fatwas
Advertisment
Advertisment
Advertisment