अमेरिका के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले शीर्ष-10 CEO में शामिल हुआ यह भारतीय, पिचई या नडेला नहीं, तो जानें कौन

अमेरिका में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले शीर्ष-10 सीईओ की सूची में अब एक भारतीय मूल का सीईओ भी शामिल हो गया है. इनका नाम- निकेश अरोड़ा है. निकेश पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Nikesh Arora

Nikesh Arora( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

सिलिकॉन वैली में भारतीय मूल के कई व्यक्ति उच्च पदों पर काम कर रहे हैं. फिर चाहे वह कोई भी कंपनी हो. लेकिन क्या आप जानते हैं अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाला भारतीय सीईओ कौन है, जिसने अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले शीर्ष 10 सीईओ की सूची में जगह बना ली है. आप सोचेंगे सुंदर पिचई या सत्य नडेला. पर नहीं दोनों अधिकारी अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले शीर्ष सीईओ की सूची में शामिल नहीं है. आइये जानते हैं आखिर कौन है वह भारतीय मूल का सीईओ…

सी-सूट कॉम्प की रिपोर्ट के अनुसार, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ और चेयरमैन निकेश इस सूची में जगह बनाने वाले भारतीय मूल के सीईओ हैं. सी-सूट कॉम्प ने सोमवार को अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की सूची जारी है. अरोड़ा को साल 2023 में 266.4 मिलियन डॉलर वेतन के रूप में दिए गए. शीर्ष-10 में अरोड़ा दसवें नंबर पर काबिज हैं. इस सचूी में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले सीईओ की सूची में टेस्ल के सीईओ एलन मस्क है, जिन्हें साल 2023 में 1.4 बिलियन डॉलर वेतन के रूप में दिए गए. 

कौन हैं निकेश अरोड़ा?
निकेश अरोड़ा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए किया और बोस्टन कॉलेज से एमएससी की डिग्री प्राप्त की. अरोड़ा गूगल में भी विभिन्न उच्च पदों पर भी सेवा दे चुके हैं. उन्होंने वहां करीब 10 साल काम किया है. 2014 में इस्तीफा देकर अरोड़ा सॉफ्टबैंक के साथ जुड़ गए. उन्होंने साल 2018 में पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ का पदभार ग्रहण किया और अभी वहीं कार्यरत हैं.

देखें शीर्ष-10 सीईओ, जिन्हें मिलती है सबसे अधिक सैलरी

  1. एलन मस्क (टेस्ला)- 1.4 बिलियन डॉलर
  2. अलेक्जेंडर कार्प (पलान्टिर टेक्नोलॉजीज)- 1.1 बिलियन डॉलर
  3. हॉक टैन (ब्रॉडकॉम)- 767.7 मिलियन डॉलर
  4. ब्रायन आर्मस्ट्रांग (कॉइनबेस ग्लोबल)- 680.9 मिलियन डॉलर
  5. सफ्रा कैट्ज (ओरेकल)- 304.1 मिलियन डॉलर
  6. ब्रायन चेस्की (एयरबीएनबी)- 303.5 मिलियन डॉलर
  7. जॉन विंकेलरीड (टीपीजी)- 295.1 मिलियन डॉलर
  8. जेफ ग्रीन (ट्रेड डेस्क)- 291.7 मिलियन डॉलर
  9. एडम फोरोफी (ऐपलविन)- 271.3 मिलियन डॉलर
  10. निकेश अरोड़ा (पालो ऑल्टो नेटवर्क्स)- 266.4 मिलियन डॉलर

Source : News Nation Bureau

indian ceo Nikesh Arora top 10 highest paid CEO of America Palo Alto Networks who is Nikesh Arora
Advertisment
Advertisment
Advertisment