Advertisment

निर्भया केस: दोषियों के वकील एपी सिंह ने शत्रुघ्न चौहान केस का दिया हवाला, कहा- इसका लाभ मिलना चाहिए

एपी सिंह ने कहा कि SG ने जेल नियमों की अलग ही व्याख्या दी है. हम इस व्याख्या से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दोषी रूरल बैकग्राउंड से हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
निर्भया केस: दोषियों के वकील एपी सिंह ने शत्रुघ्न चौहान केस का दिया हवाला, कहा- इसका लाभ मिलना चाहिए

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा टालने के पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में रविवार को विशेष सुनवाई हुई. सरकार की तरफ से कोर्ट में कहा कि सभी दोषियों की फांसी की सजा एक साथ देना जरूरी नहीं है. सभी के कानूनी राहत के विकल्प खत्म होने का इतंजार करने की जरूरत नहीं है. दोषियों को अलग-अलग भी फांसी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: पत्नी का सिर काटकर भारत माता की जय के लगाए नारे, गर्दन लेकर पहुंचा थाने

इसके बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कोर्ट में अपनी दलीलें दीं. वकील एपी सिंह ने कहा कि अक्षय की दया याचिका अभी पेंडिंग है, जबकि विनय की ओर से अभी क्यूरेटिव याचिका और दया याचिका दायर करने का विकल्प अभी बचा है. निचली अदालत ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी को धैर्यपूर्वक सुना और फिर तय किया ( फांसी की सज़ा पर रोक लगाई). एपी सिंह ने 2014 केव शतुघ्न चौहान केस की व्यवस्था का हवाला दे देते हुए कहा कि दया याचिका खारिज होने के बाद भी कम से कम 14 दिनों की मोहलत मिलनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: जयपुर में भर्ती तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई 

एपी सिंह ने कहा कि SG ने जेल नियमों की अलग ही व्याख्या दी है. हम इस व्याख्या से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दोषी रूरल बैकग्राउंड से हैं, पिछड़े समाज से आते हैं. अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में याचिका दायर करने के लिए स्पष्ट तौर पर कोई समयसीमा का जिक्र नहीं है तो इसमें कसूर दोषियों का तो नहीं है. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल के अधिकारी की किताब ब्लैक वारंट में वे खुद माने हैं कि कैसे पूरी प्रकिया का उल्लंघन किया गया.

TIP के वक्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान SG से काफी नोकझोंक हुई. उन्होंने रामसिंह की जेल में मौत का हवाला दिया तो जज ने उन्हें टोका. कोर्ट ने कहा कि यहां सारी बातें उठाने का क्या औचित्य है?. रामसिंह की मौत हो चुकी है. उसका केस हमारे सामने नहीं है. ये ट्रायल की स्टेज नहीं है. ऐसे ही बेवजह की दलीलों की इजाजत नहीं दी जा सकती है. वकील एपी सिंह ने कहा कि कुछ और बातें उठानी चाहिए. मसलन एक गवाह की बयान की विश्वसनियता पर सवाल उठाए, लेकिन जज ने उन्हें रोक दिया.

Delhi High Court Nirbhaya Case Nirbhaya Tushar Mehta AP singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment