Nirbhaya Case: दोषी पवन गुप्ता के नाबालिग बताने के दावे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

दिल्ली के निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी पवन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Nirbhaya Case: दोषी पवन गुप्ता के नाबालिग बताने के दावे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

निर्भया गैंगरेप का दोषी पवन गुप्ता( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

दिल्ली के निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी पवन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी. पीठ के अन्य सदस्य जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोपन्ना हैं. बता दें कि दोषी पवन गुप्ता के तरफ से इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी और कहा गया था कि वह घटना (16 दिसबंर 2012) के समय नाबालिग था लेकिन हाई कोर्ट से अर्जी खारिज कर दी गई थी जिसके बाद हाई कोर्ट के फैसले को पवन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई.

और पढ़ें: निर्भया के गुनहगारों को 'गरुड़ पुराण' सुनाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन से मांगी अनुमति तो...

गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के लिए एक फरवरी सुबह 6 बजे का नया डेथ वारंट जारी किया था. इसके बाद दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुनवाई के दौरान सरकारी वकील इरफान ने कोर्ट को बताया गया है कि राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज कर दी है. लिहाजा कोर्ट नया डेथ वारंट जारी किया जाए. वकील ने कहा कि ऐसी सूरत में दोषी मुकेश की ओर से दायर अर्जी का अब कोई औचित्य नहीं रह जाता है, क्योंकि राष्ट्रपति दया अर्जी खारिज कर चुके हैं.

इस पर दोषी मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. जीवन मरण के इस केस में मैं मीडिया रिपोर्ट पर भरोसा नहीं कर सकती हूं. वृंदा ग्रोवर ने शिकायत की कि तिहाड़ जेल में उनके मुवक्किल मुकेश को लीगल इंटरव्यू के लिए इजाजत नहीं दी गई. कोर्ट ने इस पर नाराजगी के साथ तिहाड़ जेल अधिकारियों से पूछा कि ऐसा क्यों हुआ.

ये भी पढ़ें: निर्भया के पिता का भी छलका दर्द, कहा- इंदिरा जयसिंह जैसे लोगों से ही बढ़ रहे बलात्कार के मामले

बाकी तीन दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने जेल अधिकारियों से कुछ दस्तावेज मांगे थे, ताकि वो अपने मुवक्किलों की ओर से अपील दायर कर सके, लेकिन बार बार अनुरोध के बावजूद उन्हें वो दस्तावेज नहीं मिले है. तिहाड़ जेल अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि मुकेश को दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है.

Supreme Court delhi Nirbhaya Gangrape Case Nirbhaya Nirbhaya Rape Delhi Gang Rape Case Pawan gupta nirbhaya convict
Advertisment
Advertisment
Advertisment