निर्भया के दोषियों को सात साल बाद 16 दिसंबर को दी जा सकती है फांसी

संकेत मिले हैं कि निर्भया के दोषियों को उसी दिन फांसी पर लटकाया जाएगा, जिस दिन उन्होंने निर्भया के साथ दरिंदगी की थी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
निर्भया के दोषियों को सात साल बाद 16 दिसंबर को दी जा सकती है फांसी

निर्भया के मां-बाप की आंखें इंसाफ की आस में गई हैं पथरा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

निर्भया से गैंग रेप और फिर उसके साथ पाशविकता की हद तक दरिंदगी करने वाले दोषियों के लिए फांसी का फंदा और करीब आता जा रहा है. तिहाड़ जेल प्रशासन के फांसी देने वाले जल्लाद ढूंढ़ने वाले बयान और एक दोषी की ओर से राष्ट्रपति के समक्ष दायर दया याचिका वापस लेने के बाद चर्चा तेज हो गई है कि उनके फांसी के दिन करीब आते जा रहे हैं. ऐसे भी संकेत मिले हैं कि निर्भया के दोषियों को उसी दिन फांसी पर लटकाया जाएगा, जिस दिन उन्होंने निर्भया के साथ दरिंदगी की थी.

यह भी पढ़ेंः अमित शाह पेश करेंगे नागरिकता विधेयक, कांग्रेस समेत विपक्ष के विरोध में होने से संग्राम तय

16 दिसंबर को दी जा सकती है फांसी
जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर को सभी दोषियों को फांसी दी जा सकती है. जिस जगह फांसी देनी है, वहां साफ़-सफाई शुरू कर दी गई है. खबर यह भी है कि मामले के दोषी पवन को मंडोली जेल से तिहाड़ शिफ्ट किया गया है. एक दोषी विनय शर्मा ने बीते दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दाखिल दया याचिका को गृह मंत्रालय से नामंजूर करने की सिफारिश की है. गौरतलब है कि हैदराबाद की डॉक्टर से गैंगरेप और फिर जलाकर हत्या करने वाले दोषियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी देने की मांग ने और जोर पकड़ लिया है. निर्भया की मां भी सरकार से इस संबंध में बेहद मार्मिक अपील कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः रांची के सीआरपीएफ कैंप में चली गोलियां, कंपनी कमांडर समेत दो की मौत, दो जवान घायल

एक मर चुका है और एक रिहा, बचे चार
गौरतलब है कि निर्भया गैंगरेप मामले में छह दोषियों में से एक की जेल में मौत हो चुकी है, जबकि एक नाबालिग दोषी सजा काटकर जेल से बाहर आ चुका है. बचे चार दोषियों की ओर से लगाई जा रही अड़चनों से आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकी है. उम्मीद है कि गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति जल्द ही दया याचिका पर फैसला लेंगे. ऐसे में अगर निर्भया कांड के गुनहगारों को फांसी हुई तो माना जा रहा है कि मेरठ के पवन जल्लाद को ही इसकी जिम्‍मेदारी दी जाएगी. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर पवन से इसके लिए संपर्क नहीं किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी देने वाले जल्लाद की खोज शुरू की.
  • एक आरोपी को पवन को मंडोली से तिहाड़ किया गया शिफ्ट.
  • कयास तेज कि 16 दिसंबर को दी जा सकती है फांसी.

Source : News Nation Bureau

Tihar jail Capital Punishment Nirbhaya Rape The Culprit
Advertisment
Advertisment
Advertisment