निर्भया गैंगरेप केस: CM अरविंद केजरीवाल ने कहा दोषियों को जल्दी से जल्दी हो फांसी

यह राजनीति करने का समय नहीं है, केंद्र और राज्य सरकार दोनों को यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि सभी प्रक्रियाएं पूरी हों

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : ट्वीटर)

Advertisment

दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों को दोबारा डेथ वारंट जारी किया जिसके मुताबिक अब 1 फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप के दोषियों का डेथ वारंट जारी होने के बाद कहा है कि हर कोई चाहता है कि निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. यह राजनीति करने का समय नहीं है, केंद्र और राज्य सरकार दोनों को यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि सभी प्रक्रियाएं पूरी हों और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए.

आपको बता दें इसके पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार पर इस बात का आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार निर्भया के गुनहगारों को सजा दिलाने में लापरवाही बरत रही है. निर्भया मामले के दोषियों को फांसी देने में दिल्ली सरकार की तरफ से किसी तरह की देरी से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पीड़िता की मां को ‘गुमराह’ किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर पर मामले का राजनीतीकरण करने का आरोप लगाया. आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली सरकार के ऊपर जो भी जिम्मेदारियां थीं, उसने कुछ ही घंटों में उन्हें पूरा कर दिया.

शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों को सजा होने में देरी के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहरारते हुए हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की वजह से निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने में देरी हो रही है वो इतने पर ही चुप नहीं हुईं उन्होंने दिल्ली सरकार को धिक्कार देते हुए कहा कि ऐसी आम आदमी पार्टी पर धिक्कार है जो निर्भया गैंगरेप के दोषियों को सजा देने में बाधक बन रही हो. उन्होंने निर्भया की मां के साहस को सलामी दी है.

यह भी पढ़ें-कश्मीर में शहीद सलारिया का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार, दो महीने की बेटी ने दी मुखाग्नि

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने कुछ घंटों के भीतर दया याचिका आगे भेज दी, इसलिए दोषियों को फांसी देने में विलंब में दिल्ली सरकार की कोई भूमिका नहीं है. जावड़ेकर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार दोषियों को फांसी देने में देरी कर रही है, इस पर केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं और यह अच्छी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें-ईरान-यूएस परमाणु समझौते में मुख्य भूमिका निभा सकता है भारत : जवाद जरीफ

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने यह भी कहा था कि अगर आप सरकार ने 2017 में मौत की सजा के खिलाफ उनकी अपीलों को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के फौरन बाद उन्हें नोटिस भेज दिया होता तो चारों दोषियों को अभी तक फांसी हो गई होती. ऐसी खबरें है कि निर्भया की मां ने कहा है कि 2012 में जिन लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किए थे वे आज केवल राजनीतिक लाभ के लिए उनकी बेटी की मौत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Polls: BJP की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम नहीं, नई दिल्ली सीट पर सस्पेंस

इन खबरों पर केजरीवाल ने कहा कि पीड़िता की मां को ‘गुमराह’ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विलंब की कोशिश क्यों करेगी, हम जल्द से जल्द उन्हें फांसी देना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें गुमराह किया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में दिल्ली सरकार की बमुश्किल कोई भूमिका है. आप ने भाजपा पर लोगों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कानून एवं व्यवस्था का मामला केंद्र के अधिकार क्षेत्र में है.

arvind kejriwal Delhi CM Kejriwal nirbhaya gang rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment