हैदराबाद महिला पशु चिकित्सक के साथ रेप और हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है. शुक्रवार को ये सभी चारों आरोपी तेलंगाना पुलिस के एनकाउंटर में ढ़ेर हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी शुक्रवा सुबह तब मारे गए, जब उन्होंने हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर शादनगर के पास चटनपल्ली से भागने की कोशिश की. उन्हें उसी स्थान पर गोलियों से भून दिया गया, जहां आरोपियों 27 नवंबर की रात को पीड़िता के साथ हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद के पास गैंगरप करने और उसकी हत्या के बाद उसके शव को जलाकर फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद रेप कांड के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर| अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली| जला हुआ मिला था डॉक्टर का शव
बता दें कि जांच के हिस्से के रूप में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को मौके पर ले जाया गया था, जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया. गौरतलब है कि युवा डॉक्टर के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद देशभर में गुस्से की लहर देखने को मिली थी और अपराधियों को तत्काल मौत की सजा देने की मांग की गई थी.
तेलंगाना पुलिस एनकाउंटर में सभी रेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर निर्भया की मां ने कहा, 'मैं इस सजा से बहुत खुश हूं . पुलिस ने बेहतरीन का किया है और मेरी मांग है कि उन पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जानी चाहिए.'
Asha Devi, Nirbhaya's mother on all four accused in rape&murder of woman veterinarian in Telangana killed in encounter: I am extremely happy with this punishment.Police has done a great job & I demand that no action should be taken against the police personnel. pic.twitter.com/frL3sRqcD6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
उन्होंने आगे ये भी कहा, 'मैं पिछले 7 सालों में 'मुझे सात साल बाद भी इंसाफ नहीं मिला है. मैं सरकार और अपनी न्यायिय प्रणाली से अपील करती हूं कि निर्भया को दोषियों को जल्द मौत की सजा मिले.'
Asha Devi, Nirbhaya's mother: I have been running from pillar to post for the last 7 years. I appeal to the justice system of this country and the government, that Nirbhaya's culprits must be hanged to death, at the earliest. https://t.co/VoT5iv2caf pic.twitter.com/5ICgJUYaNz
— ANI (@ANI) December 6, 2019
गौरतलब हैं कि साल 16 दिसंबर 2012 में दिल्ली में निर्भया के साथ दरिंदगी दी गई थी. इस मामले को 7 साल पूरे होने वाले है लेकिन सभी आरोपियों को अबतक फांसी की सजा नहीं दी गई है.
घटना की जानकारी होते ही लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. वहीं हैदराबाद रेप पीड़िता के पिता ने भी एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि यह इंसाफ है और मेरी बच्ची की आत्मा को इससे शांति मिलेगी. पीड़िता की बहन ने कहा कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए नजीर होगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो