अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा दिन है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज चर्चा की शुरुआत की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए के वक्त बैंकों की हालत खस्ता थी. बैंकों में यूपीए का फैलाया रायता हमने साफ किया. आज सरकारी बैंक मुनाफा की ओर बढ़ रहे हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए के वक्त भ्रष्टाचार की वजह से पूरा एक दशक खराब हो गया. आज हर संकट और परिस्थिति को सुधार के साथ अवसर में बदला जा रहा है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के वक्त केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार में किए गए कामों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में कृषि बजट बढ़कर एक लाख 20 करोड़ किया गया. देश में अब तक148 एयरपोर्ट तैयार किया हैं. वहीं देशभर में 1,113 यूनिवर्सटी तैयार हुईं. गांव में 2.9 करोड़ मकान तैयार करवाए. सरकारी बैंक अब लाभ कमा रही है. बैंकिंग सेक्टर में कई बड़े चेंज हुए. यूपीआई की पूरे विश्व में तारीफ हो रही है. देश के हर क्षेत्र में विकास किया गया है. बैंकों को एक लाख करोड़ लाभ हुआ है.
#WATCH | Union FM Nirmala Sitharaman says, "People moved no confidence against UPA in 2014 and 2019 and defeated them. The situation will be the same in 2024. HM said yesterday, what was the need to change the name of UPA?...They have an amazing unity. It is tough to understand… pic.twitter.com/WCE03soNr1
— ANI (@ANI) August 10, 2023
सीतारमण ने कहा- हम सपने साकार करते हैं
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के वक्त केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए ने 10 साल बेकार कर दिए. अब यूपीए नाम से पीछा छुड़ाना चाहते थे. I.N.D.I.A गठबंधन में आपस में लड़ाई है. इसके साथ उन्होंने कहा, ‘तुम लोगों को सपने दिखाते हो. हम उनके सपनों को साकार करने की कोशिश करते हैं. हम सभी को सशक्त बनाने और किसी के तुष्टिकरण में किसी तरह का विश्वास नहीं करते हैं.
दुनिया की सबसे तेजी अर्थव्यवस्था: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, भारत अपने भविष्य के विकास को लेकर आशावादी और सकारात्मक रही है. उन्होंने कहा 2013 में मॉर्गन स्टेनली ने भारत को दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में डाला था. आज उसी मॉर्गन स्टेनली ने भारत को अपग्रेड किया और उसे ऊंची रेटिंग दे दी है. नौ सालों में हमारी सरकार की नीतियां की वजह से अर्थव्यवस्था ऊपर उठी और आर्थिक विकास तेज हुआ. कोरोना के बावजूद आज हम दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं.
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार में किए गए कामों की जमकर तारीफ की
- देश में अब तक148 एयरपोर्ट तैयार किया: निर्मला
- यूपीआई की पूरे विश्व में तारीफ हो रही है: निर्मला
Source : News Nation Bureau