Advertisment

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, कहा- अपने भ्रष्ट नेताओं, मंत्रियों को बचा रही, राफेल पर भी मौन

कांग्रेस ने कहा कि आयकर विभाग बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार का एक पिंजड़े का तोता है और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, कहा- अपने भ्रष्ट नेताओं, मंत्रियों को बचा रही, राफेल पर भी मौन

निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री

Advertisment

कांग्रेस ने रविवार को बीजेपी पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी अपने भ्रष्ट नेताओं और मंत्रियों को बचा रही है।

इसके साथ ही कांग्रेस ने राफेल सौदे सहित प्रमुख रक्षा विवादों पर चुप्पी के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की आलोचना की।

कांग्रेस ने कहा कि आयकर विभाग बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार का एक पिंजड़े का तोता है और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ताधारी बीजेपी ने राफेल मूल्य, व्यापमं घोटाला, छत्तीसगढ़ का पीडीएस घोटाला, राजस्थान में खनन घोटाला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से संबंधित मामलों और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह से जुड़े मामलों पर सवालों के जवाब नहीं दिए।

खेड़ा ने कहा, 'प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री 58,000 करोड़ रुपये के राफेल घोटाले पर कब जवाब देंगे? आपने एचएएल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 30,000 करोड़ रुपये का ऑफसेट कारोबार भी छीन लिया और उसे अपने मित्र को दे दिया, जिसके पास इस क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं है। पहले आप इन प्रश्नों का जवाब दीजिए और उसके बाद अन्य मुद्दों पर बात कीजिए।'

विदेशों में मौजूद संपत्तियों को कथित तौर पर नहीं घोषित करने के लिए चिदंबरम के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दायर आरोप-पत्र को लेकर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसके पहले रक्षामंत्री सीतारमण ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक वरिष्ठ साथी के खिलाफ मामले की जांच करेंगे।

खेड़ा ने कहा कि चिदंबरम इस मुद्दे पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं और वह आयकर विभाग की कार्रवाई को अदालत में चुनौती देंगे।

और पढ़ें- चिदंबरम का तंज, कहा- आयकर विभाग का वकील बनने जा रही हैं सीतारमण

खेड़ा ने सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने मंत्रालय से संबंधित मुद्दों, राफेल सौदा और अन्य रक्षा सौदों को छोड़कर बाकी सभी मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने में सबसे आगे रहती हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'रक्षामंत्री सिर्फ अपनी पार्टी का बचाव करती हैं। देश को बचाना उनकी प्राथमिकता में नहीं है। यहां तक कि सेना के कल्याण या सेना को संसाधन मुहैया कराने के बारे में भी बात करने की उनकी रुचि नहीं है।'

खेड़ा ने जम्मू एवं कश्मीर के शीर्ष बीजेपी नेताओं -विधानसभा अध्यक्ष निर्मल सिंह और उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता- की इस बात के लिए निंदा की कि दोनों ने नगरोटा में स्थित सेना के आयुध डिपो के बगल में जमीन खरीदे हैं।

खेड़ा ने यह भी कहा कि सरकार विपक्ष की तरह व्यवहार न करे और आम आदमी को प्रभावित करने वाले सवालों के जवाब दे।

उन्होंने कहा, 'पिछले चार वर्षो में इन सभी मुद्दों के कोई जवाब नहीं आए हैं। अलबत्ता हर रोज नए सवाल खड़े होते जा रहे हैं। ये सवाल एक आम आदमी के जीवन से जुड़े हैं। आप सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। इन सवालों के जवाब कौन देगा?'

और पढ़ें- विदेश में संपत्ति छिपाने पर घिरे चिदंबरम, बीजेपी ने बताया कांग्रेस का नवाज़ शरीफ़

Source : IANS

BJP Congress Party nirmala-sitharaman chidambaram Nawaz Sharif moment
Advertisment
Advertisment