कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने हाल में गठित कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीएमए) के मुद्दे पर चर्चा करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है।
उन्होंने खुद जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कल दोपहर साढ़े बारह बजे मुलाकात का समय दिया है।
बता दें कि कुमारस्वामी नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए हुए हैं।
उन्होंने कहा , ‘मैंने सीएमए के बारे में चर्चा करने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है। हालांकि उनकी ओर से अभी कोई समय नहीं दिया गया है।'
और पढ़ें: अफगानिस्तानः ईद के दिन काबुल में आत्मघाती धमाका, 20 लोगों की मौत
गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने इससे पहले कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था।
16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन करने का फैसला सुनाया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने तमिलनाडु चुनावों के बाद इसे लेकर कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था।
आपको बता दें कि 12 मई को कर्नाटक विधान सभा चुनाव की 224 में से 222 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। 15 मई तो नतीजे आए तो बीजेपी को 124, कांग्रेस को 78 और जनता दल (सेकुलर) को 37 सीटों पर जीत मिली।
और पढ़ें: नीति आयोग की बैठक को लेकर PM मोदी उत्साहित, 'न्यू इंडिया 2022' को मिल सकती है हरी झंडी
Source : News Nation Bureau