कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के किसान कर्जमाफी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नींद उड़ाने वाले बयान पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने केंद्र सरकार का पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जितना काम मौजूदा सरकार कर रही है उतना किसी और सरकार ने नहीं किया है. राजीव कुमार ने कहा, 'किसी ने भी स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया, इस सरकार ने किया. मौजूदा सरकार ने किसानों के लिए कर्ज को 10.50 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाया. राहुल गांधी की सरकारों को अपना काम करना चाहिए, दूसरों को अपना.'
राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, 'मैं क्या कह सकता हूं? यह 'मानो ना मानो मैं ही चैंपियन' जैसा है. सरकार सभी चीजों को देखने के बाद काम करती है. मुझे नहीं लगता कि मौजूदा सरकार जितना किसानों के लिए काम कर रही है उतना किसी और सरकार ने किया है.'
NITI Aayog vice chairperson on Rahul Gandhi's tweet on farm loan waiver: No one else accepted recommendations of Swaminathan Commission report, this govt did, it raised credit for farmers to Rs 10.50 Lakh Crore. Rahul Gandhi's govts should do their work, others will do theirs. pic.twitter.com/4bxhJbmWfK
— ANI (@ANI) December 19, 2018
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'कांग्रेस पार्टी असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को गहरी नींद से जगाने में सफल रही है. प्रधानमंत्री अब भी नींद में हैं. हम उन्हें भी जगाएंगे.'
बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता संभालते ही चुनावी वादे के अनुरूप किसानों की कर्जमाफी पर मुहर लगा दी है. दोनों राज्यों में किसान कर्जमाफी के बाद मंगलवार को गुजरात सरकार ने ग्रामीण इलाकों के 650 करोड़ रुपये की बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी. वहीं असम की बीजेपी सरकार ने सोमवार को किसानों की कर्ज माफी के 600 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी थी.
और पढ़ें : यूपी-बिहार पर विवादित बयान देकर बुरा फंसे कमलनाथ, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री को तब तक चैन से सोने नहीं देंगी जब तक कि वह पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते.
Source : News Nation Bureau