केंद्र सरकार (Union Government) ने नीति आयोग (NITI Ayog CEO) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत को एक वर्ष का सेवा विस्तार (Service Extension) दिया है. इसकी घोषणा मंगलवार को की गयी. कार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2021 के बाद एक साल की अवधि (30 जून, 2022 तक) के लिए कांत के कार्यकाल के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी. अमिताभ कांत (Amitabh Kant) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं.
नीति आयोग के सीईओ बनाए जाने से पहले तक कांत औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग में सचिव थे. अमिताभ कांत को 17 फरवरी, 2016 को दो साल के कार्यकाल के लिए सरकार द्वारा नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था. इससे पहले 2019 में उनका दो साल के लिए सेवा विस्तार किया गया था.
Source : News Nation Bureau