ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसे-वे पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि एक्सप्रेसे-वे को जनता के लिए खोलने में हो रही देरी की वजह पीएम नहीं है। काम पूरा होने में थोड़ा वक़्त लग रहा है जैसे ही काम खत्म होगा इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'दिल्ली की इस्टर्न एक्सप्रेस-वे का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही पीएम से इसके उद्घाटन के लिए जल्द ही समय लेकर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।'
आगे उन्होंने कहा, 'एक्सप्रेस-वे के परिचालन में हो रही देरी का पीएम से कोई लेना-देना नहीं है। उद्घाटन के लिए पीएम से दो बार समय लिया जा चुका है लेकिन अभी थोड़ा काम बाकी है जैसे ही काम पूरा होगा इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।'
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए ईस्टर्न पेरफेरल एक्सप्रेस-वे को एक जून से आम लोगों के लिए खोले जाने का निर्देश जारी किया।
सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, 'अगर प्रधानमंत्री के पास उद्घाटन के लिए समय नहीं है तो उनसे शुभारंभ करने का इंतजार क्यों हो रहा है? 31 मई तक उद्घाटन नहीं होता है तो जून में इसे आम लोगों के लिए खोल दें।'
दरअसल इस एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना था, लेकिन व्यस्तताओं के चलते वह इसका उदघाटन नहीं कर पा रहे हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे को खोले जाने के लिए प्रधानमंत्री का इंतजार करने की जरुरत नहीं है।
जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हमें भरोसा दिलाया गया था कि अप्रैल में PM इसका शुभारंभ करेंगे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट कहती है कि PM आज या कल में यहां उपलब्ध नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने उदाहरण देते हुए कहा कि मेघलाय कोर्ट पांच साल से काम कर रहा है जबकि अभी तक उसका शुभारंभ नहीं हुआ। NHAI ने कहा कि हमनें PMO को इसके लिए कहा है। तब सुप्रीम कोर्ट ने नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को आदेश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से उद्घाटन के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है और इस साल जून तक इसे खोल देना चाहिए।
ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के जरिए यूपी से हरियाणा होते हुए आने-जाने वाले ट्रकों को दिल्ली में नहीं आना पड़ेगा। अभी यह सभी ट्रक दिल्ली होकर आते-जाते हैं। इससे दिल्ली पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ जाता है।
बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल की मदद से पलवल से कुंडली के बीच का सफर आधे से भी कम हो जाएगा।
और पढ़ें- पीएम उद्घाटन करें या नहीं, जून में जनता के लिए खोलें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे: सुप्रीम कोर्ट
Source : News Nation Bureau