लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्य के विशेष दर्जे की मांग को उठाया है।
14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में इस मांग को खारिज कर दिए जाने के बाद नीतीश कुमार केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर दवाब बनाने की कोशिश में है।
इस मुद्दे को लेकर पिछले कुछ समय से विपक्षी पार्टियों के निशाने पर रहे नीतीश कुमार ने कहा कि सभी राज्यों ने बिहार के विशेष दर्जे का समर्थन किया है।
नीतीश कुमार ने कहा, 'सभी पार्टियों ने बिहार के विशेष दर्जे का समर्थन किया है। हम अपनी मांग पर कायम रहेंगे क्योंकि विशेष दर्जे की मांग में हमारे अपने तर्क हैं।'
बिहार के सीएम ने कहा, 'हम बिहार के विशेष दर्जे की मांग 2006 से उठा रहे हैं। 14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि विशेष दर्जे की जरूरत नहीं है इसलिए हम मामले को आगे बढ़ा रहे हैं और इसे 15वें वित्त आयोग के सामने रखेंगे।'
इससे पहले 10 जुलाई को बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड (जेडीयू) के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी।
और पढ़ें: राहुल गांधी संविधान को बर्बाद करने की साजिश कर रहे हैं: गिरिराज सिंह
Source : News Nation Bureau