Advertisment

I.N.D.I.A Alliance के संयोजक बन सकते हैं नीतीश कुमार, कल ऑनलाइन बैठक में हो सकता है ऐलान

. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए नीतीश कुमार ने देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट किया था. नीतीश कुमार की इस अपील पर 28 दल गठबंधन में शामिल हुए थे. सूत्रों की मानें तो नीतीश के नाम पर लगभग दल एकमत हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
nitish

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की चार बैठकें अभी तक हो चुकी हैं. इन बैठकों में अभी तक सीट शेयरिंग और संयोजक पद को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है. अब अगामी बैठक 3 जनवरी को होने जा रही है. 28 विपक्षी दलों से बना इंडिया गठबंधन के बड़े नेता 3 जनवरी को ऑनलाइन बैठक करेंगे. गठबंधन में नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस समेत कुछ दलों के नेता और नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रख सकते हैं. नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के सूत्रधार के तौर पर भी देखा जाता है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए नीतीश कुमार ने देशभर में भ्रमण कर विपक्षी दलों को एकजुट किया था. नीतीश कुमार की इस अपील पर 28 दल गठबंधन में शामिल हुए थे. 

जानकारी के मुताबिक,  कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों से नीतीश कुमार के नाम पर सहमति ले ली है. इसमें आरजेडी, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, शिवसेना-यूबीटी समेत दक्षिण भारत के कई दलों ने नीतीश कुमार के नाम पर सहमति जताई है. ऑनलाइन होने वाली बैठक में में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस बैठक से जुड़ सकते हैं.

यह भी पढे़ं: सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है खुजली की समस्या, जानें इससे छुटकारा पाने के अचूक उपाय

हाल ही में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं नीतीश कुमार

बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली में जेडीयू कार्यकारिणी परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार के हाथ में पार्टी की कमान सौंपी गई है. लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को पार्टी में नई जिम्मेदारी मिली है और अब गठबंधन के संयोजक बनाने की कवायद शुरू हो गई है. हालांकि, किसी भी पार्टी ने अभी नीतीश कुमार के नाम को लेकर खुलकर ऐलान नहीं किया है. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि पार्टी की होने वाली अगली ऑनलाइन बैठक में नीतीश कुमार के नाम का ऐलान किया जाएगा. इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना, फिर बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में आयोजित की गई थी. 

ममता के प्रस्ताव का 12 दलों ने किया समर्थन

बता दें कि दिल्ली में आयोजित हुई गठबंधन की बैठक में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम फेस का उम्मीदवार घोषित करने का प्रस्ताव रखा था. अरविंद केजरीवाल समेत 12 दलों ने ममता के प्रस्ताव का समर्थन किया था. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने यह कहकर बात टाल दी थी कि सभी लोगों का फोकस चुनाव जीतने पर होना चाहिए. चुनाव जीतने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar INDIA Alliance INDIA Alliance meeting INDIA INDIA alliance logo rahul gandhi on india alliance INDIA alliance PM candidate INDIA alliance convenor Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment