चीन में शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी।
भारत की तरफ से इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भाग लेंगी।
सुषमा स्वराज चीन और मंगोलिया के दौरे पर शनिवार को रवाना हुई थी। वह 24 अप्रैल को चीन में एससीओ की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगी। भारत 2017 में इस संगठन का सदस्य बना है।
इसी दिन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी एससीओ के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगी।
दोनों ही आयोजनों में पाकिस्तान के मंत्री भी शामिल होंगे। हालांकि दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी।
बता दें कि हाल में हुए राष्ट्रमंडल देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक (CHOGM) में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मीटिंग नहीं हुई थी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएचओजीएम में भारत की ओर से हिस्सा लिया। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी भी इस कार्यक्रम में पाकिस्तान की ओर से शामिल हुए थे।
महाभियोग-'बदले की याचिका' पर कांग्रेस का जवाबी पलटवार
HIGHLIGHTS
- एससीओ की बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी द्विपक्षीय बातचीत
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एससीओ बैठक में होंगी शामिल
Source : News Nation Bureau