भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर चल रहे विवाद के बीच विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा हालात के मद्देनज़र पाकिस्तानी कलाकारों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
जानें विकास स्वरूप ने क्या कहा:
# मौजूदा हालात के मद्देनज़र पाकिस्तानी कलाकारों पर किसी तरह का प्रतबंध नहीं लगाया गया है
# ये दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे उनमें आत्म विश्वास की कमी का पता चलता है: पाकिस्तान सरकार द्वारा भारतीय टीवी पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में
# हमें पता कौन सा देश आतकंवाद का गढ़ है, इस समय हमारी चीन के साथ आतंकवाद पर कोई बातचीत नहीं चल रही है
# गोवा घोषणापत्र में 'आतंक' और 'आतंकवाद' शब्द 37 बार इस्तेमाल किया गया है
#अब तक हुए सभी BRICS सम्मेलनों में गोवा घोषणा में आतंकवाद के खिलाफ सबसे कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया गया है
#संसद की स्थायी समिति की कार्यवाही गोपनीय होती है, उस पर मेरा कुछ कहना उचित नहीं होगा
Source : News Nation Bureau