Advertisment

No Confidence Motion: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आरोप, राहुल गांधी ने किए फ्लाइंग किस के इशारे

No Confidence Motion: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आरोप, राहुल गांधी ने किए फ्लाइंग किस के इशारे

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Rahul Gandhi Flying Kiss Smriti Irani

Rahul Gandhi Flying Kiss Smriti Irani( Photo Credit : Sansad Tv)

Advertisment

No Confidence Motion: संसद में मॉनसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का बुधवार को दूसरा दिन रहा. इस दौरान लोकसभा में सुबह से ही राहुल गांधी के संबोधन को लेकर काफी हंगामा रहा. वहीं इस चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की महिला सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर एक बड़ा आरोप लगाया है. स्मृति ईरानी का आरोप है कि राहुल गांधी ने उनके भाषण खत्म होने के बाद जाते वक्त फ्लाइंग किस का इशारा किया. यही नहीं उनका ये भी कहना है कि उन्होंने महिला सांसदों को टारगेट करते हुए फ्लाइंग किस के इशारे किए. 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, लोकसभा में मुझसे पहले जिनका संबोधन (राहुल गांधी) था, उन्होंने सदन में असभ्यता का परिचय दिया है. महिलाओं की चिंता करने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर महिलाओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने भाषण खत्म करने के बाद जाते हुए महिलाओं की ओर फ्लाइंग किस का इशारा किया. ये अभद्र व्यवहार है.

यह भी पढ़ें - Parliament Monsoon Session: भारत एक आवाज है, जिसे सुनने के लिए हमें अहंकार को मिटाना पड़ेगाः राहुल गांधी

सिर्फ स्त्री द्वेषी व्यक्ति कर सकता है ऐसा व्यवहार
स्मृति ईरानी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने ये भी कहा कि, इस तरह का व्यवहार केवल स्त्री द्वेषी यानी महिलाओं से द्वेष रखने वाला इंसान ही कर सकता है. इस तरह के गरिमा विहीन आचरण अब तक सदन में किसी भी माननीय सांसद की ओर से देखने को नहीं मिले हैं. इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ये भी कहा कि ये किस खानदान के लक्षण हैं ये भी सदन को आच पता चल गया है. 

इससे पहले राहुल गांधी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर दिए गए भाषण को लेकर भी स्मृति ईरानी ने तीखा पलटवार किया. बता दें कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि, मणिपुर में जो हालात हैं वो किसी से छिपे नहीं है, लेकिन इतना सब होने के बाद भी अब तक प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा नहीं किया है. मणिपुर में भारत मां की हत्या हुई है. वहां लोगों की आवाज को सुना नहीं जा रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment