Advertisment

देश में कोई बिजली संकट नहीं, पर्याप्त बिजली उपलब्ध : सरकार

लोकसभा में जुएल उरांव के प्रश्न के लिखित उत्तर में विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान व्यस्ततम अधिकतम मांग लगभग 183 गीगावाट थी जबकि देश में संस्थापित उत्पादन क्षमता लगभग 365 गीगावाट है जो व्यस्ततम

author-image
Sushil Kumar
New Update
देश में कोई बिजली संकट नहीं, पर्याप्त बिजली उपलब्ध : सरकार

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोई बिजली संकट नहीं है और चालू वर्ष के दौरान व्यस्ततम अधिकतम मांग की तुलना में स्थापित उत्पादन क्षमता दोगुनी है. लोकसभा में जुएल उरांव के प्रश्न के लिखित उत्तर में विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान व्यस्ततम अधिकतम मांग लगभग 183 गीगावाट थी जबकि देश में संस्थापित उत्पादन क्षमता लगभग 365 गीगावाट है जो व्यस्ततम मांग की दोगुनी है.

उन्होंने कहा, ‘‘ देश में कोई विद्युत संकट नहीं है.’’ सिंह ने कहा कि राज्य अपनी मांग अपने उत्पादन स्रोतों तथा केंद्रीय उत्पादन स्टेशनों से अपने हिस्से से पूरा करते हैं. दीर्घकालीन विद्युत क्रय करारों के अतिरिक्त राज्यों के पास पावर एक्सचेंजों से किसी भी समय बिजली खरीदने का विकल्प है तथा बिजली की मांग पूरी तरह से पूरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से पर्याप्त बिजली उपलब्ध है तथा राज्य/वितरण कंपनियां जितनी बिजली की जरूरत है, उतनी बिजली ले सकती हैं.

Source : Bhasha

government Electricity Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment