पुराने गहनों और व्यक्तिगत कारों की बिक्री पर नहीं लगेगा जीएसटी

राजस्व विभाग ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि लोगों की ओर से पुराने गहनों और वाहनों की बिक्री पर जीएसटी नहीं लगेगा

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
पुराने गहनों और व्यक्तिगत कारों की बिक्री पर नहीं लगेगा जीएसटी

पुराने गहनों और वाहनों की बिक्री पर नहीं लगेगा GST

Advertisment

राजस्व विभाग ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि लोगों की ओर से पुराने गहनों और वाहनों की बिक्री पर जीएसटी नहीं लगेगा। क्योंकि इस तरह की बिक्री किसी कारोबारी मकसद से नहीं की जाती है।

विभाग ने राजस्व सचिव हसमुख अधिया की ओर से बुधवार को की गई टिप्पणी पर यह स्पष्टीकरण दिया है। विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जीएसटी मास्टर क्लास में बुधवार को सूचित किया गया था कि सर्राफा कारोबारी द्वारा किसी उपभोक्ता से पुराने गहने खरीदने पर केंद्रीय जीएसटी कानून, 2017 की धारा 9 (4) के प्रावधानों के तहत उलट शुल्क व्यवस्था में तीन फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा।

बयान में कहा गया है कि इस धारा को एक अन्य धारा के साथ पढ़ा जाना चाहिए, जो कहती है कि किसी व्यक्ति द्वारा पुराने सोने की बिक्री अपने कारोबार के लिए नहीं की जा रही है और ऐसे में इसे आपूर्ति नहीं माना जा सकता। इसी के अनुरूप जौहरी या सर्राफा कारोबारी को इस तरह की खरीद पर उलट शुल्क व्यवस्था (आरसीएम) के तहत कर नहीं देना होगा। 

जीएसटी: सालाना 20 लाख से कम टर्नओवर वाले कारोबारी को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह नियम पुरानी कार या दोपहिया वाहनो की बिक्री पर भी लागू होगा। इस पर भी जीएसटी नहीं लगेगा।

विभाग ने आगे कहा है कि यदि कोई गैर पंजीकृत इकाई किसी पंजीकृत आपूर्तिकर्ता को पुराने सोने के आभूषण बेचती है, तो उस पर कर लगेगा। इसी तरह कोई सोने के आभूषण की आपूर्ति करने वाला गैर पंजीकृत व्यक्ति यदि इसे किसी पंजीकत आपूतर्किर्ता को बेचता है, तो आरसीएम के तहत इस पर कर लगेगा।

छूट प्राप्त वस्तुओं के कारोबारियों को जीएसटीआईएन जरूरी नहीं।

और पढ़े: शेयर बाज़ार में रौनक: ऑल टाइम पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 9880 पार

ये भी पढ़ें: TCS अपनी लखनऊ यूनिट करेगा बंद, नहीं जाएगी किसी की नौकरी

Source : News Nation Bureau

GST Revenue Department Sale of Old Jewellery Sale of individual cars
Advertisment
Advertisment
Advertisment