Advertisment

दुलत ने कहा, दुर्रानी के साथ हो रहा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण, किताब में कुछ भी नया नहीं

पाक ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विस इंटेलिजेंस) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है, जिसे सह लेखक और पूर्व रॉ चीफ ए एस दुलत ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
दुलत ने कहा, दुर्रानी के साथ हो रहा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण, किताब में कुछ भी नया नहीं

पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत

Advertisment

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख के साथ किताब लिखने का मामला पाकिस्तान में तूल पकड़ रहा है। पाक ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विस इंटेलिजेंस) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।

पाक सरकार के इस कदम को पूर्व रॉ चीफ ए एस दुलत ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा है, 'उनके विचार सबको पता है। किताब (द स्पाई क्रॉनिकल) में कोई नई बात नहीं है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है ति इस तरह की बातें हो रही हैं और असद दुर्रानी के साथ ये सब हो रहा है।'

दुर्रानी ने पूर्व रॉ चीफ दुलत के साथ मिलकर 'द स्पाई क्रॉनिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड इल्यूजन ऑफ पीस' किताब लिखी है, जिसे लेकर पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है।
दुर्रानी को इस मामले में पाकिस्तान सेना ने तलब कर पूछताछ भी की है।

दुर्रानी अगस्त 1990 से मार्च 1992 तक आईएसआई के चीफ रहे थे। किताब प्रकाशित होने के बाद से उन्हें पाकिस्तान की मीडिया में आलोचना का शिकार होने पड़ रहा है।

दुलत ने कहा, 'जो भी बातें किताब में लिखी कही गई हैं वो उनकी (असद दुर्रानी) स्मृतियां (मेमोरी) हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने कहा था कि 26/11 मुंबई हमले ने कश्मीर में पाकिस्तान की साख को खराब किया है। अगर पूर्व विदेश सचिव को कुछ नहीं कहा गया तो आईएसआई चीफ को क्यों कहा जा रहा है।'

और पढ़ें: किताब विवाद: पाकिस्तान ने पूर्व ISI चीफ के देश छोड़ने पर रोक लगाई

Source : News Nation Bureau

Asad Durrani AS Dulat
Advertisment
Advertisment