दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के मौके पर आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी में पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरदार पटेल पर किसी का कॉपीराइट नहीं है।
कांग्रेस को आड़ें हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं बीजेपी का हूं और सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे लेकिन फिर भी मैं उनके सिद्धांत को मानता हूं क्योंकि उनका सिद्धांत किसी एक पार्टी के पक्ष में नहीं था।'
पीएम ने कहा सरदार पटेल ने जो भी किया वो सिर्फ देश के लिए किया, उन्होंने देश के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने का पहला प्रस्ताव सरदार पटेल ने ही दिया था लेकिन उस वक्त कांग्रेस ने उनके इस प्रस्ताव को कचड़े के डिब्बे में फेंक दिया।
पीएम ने कहा, 'अगर आप यात्रा करते हैं और आखिरी समय में आपकी सीट पर कोई और बैठ जाए तो आपको दुख होता है उसी तरह सरदार पटेल के साथ हुआ वो जिस पद के हकदार थे वो उन्हें नहीं दिया गया और उसपर कांग्रेस ने किसी और को बैठा दिया।'
पीएम ने कहा, 'आप उनकी प्रसाशनिक क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आजादी के समय में उनके कहने पर सभी रियासत के राजा भारत में मिलने को तैयार हो गए थे।' पीएम मोदी ने कहा, इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं कि सरदार पटेल की उन उपलब्धियों को सामने लाया जा सके जिससे लोगों को पता चले कि उन्होंने देश के लिया कितना बड़ा काम किया था।
इससे पहले पीएम मोदी ने सरदार पटेल के जन्मदिन के मौके पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।