AN-32 : IAF के सर्च ऑपरेशन में 13 सवारों में से कोई भी जीवित नहीं मिला

जिस समय विमान हादसाग्रस्‍त हुआ, उस समय उसमें 13 लोग सवार थे. उन 13 के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
AN-32 : IAF के सर्च ऑपरेशन में 13 सवारों में से कोई भी जीवित नहीं मिला
Advertisment

इंडियन एयरफोर्स के विमान AN-32 के साथ हुए हादसे का पता चलने के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में कोई भी जीवित नहीं मिला. हादसे का पता चलने के बाद भारतीय वायुसेना की टीम वहां सर्च ऑपरेशन चला रही थी. जिस समय विमान हादसाग्रस्‍त हुआ, उस समय उसमें 13 लोग सवार थे. उन 13 के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

भारतीय वायुसेना का विमान AN-32 पिछले कई दिनों से लापता चल रहा था, जिसका दो दिन पहले MI 17 हेलीकॉप्‍टर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पता चला था. करीब 9 दिनों के बाद विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला. भारतीय वायुसेना, सेना और नागरिक प्रशासन की संयुक्त टीम क्षेत्र में मंगलवार को हवाई सर्वे कर रही थी, उसी समय अरुणाचल प्रदेश में विमान का मलबा पाया गया था.

इस विमान में वायुसेना के 13 सदस्य मौजूद थे, जिनका सर्च ऑपरेशन में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. भारतीय वायुसेना उनकी तलाश के लिए अभियान चला रही थी, लेकिन कोई नहीं मिला. इन 13 लोगों ने 3 जून को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका के लिए जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी. जब AN-32 का एटीसी से संपर्क टूटा था, तब पायलट की बीवी एटीसी में ही ड्यूटी पर थी.

Indian Air Force iaf Crash Site AN-32 Aircraft Garud Wreckage Charred Trees Arunachal Pradesh Lipo
Advertisment
Advertisment
Advertisment