नोबल पुरस्कार विजेता वेंकटरमन रामाकृष्णन की सलाह किसी के खाने पर नहीं अच्छी शिक्षा पर ध्यान दे भारत

नोबल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के शोधकर्ता वेंकटरमन रामाकृष्णन ने सलाह दी है कि भारत को विज्ञान और टेक्नोलॉजी की अच्छी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये न कि इस बात पर कि कौन क्या खा रहा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नोबल पुरस्कार विजेता वेंकटरमन रामाकृष्णन की सलाह किसी के खाने पर नहीं अच्छी शिक्षा पर ध्यान दे भारत

नोबल विजेता की सलाह खाने पर नहीं अच्छी शिक्षा पर ध्यान दे भारत

Advertisment

नोबल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के शोधकर्ता वेंकटरमन रामाकृष्णन ने सलाह दी है कि भारत को विज्ञान और टेक्नोलॉजी की अच्छी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये न कि इस बात पर कि कौन क्या खा रहा है।

रामाकृष्णन ने किसी भी घटना का जिक्र न करते हुए कहा कि भारत में आज एक समस्या ही दिखाई देती है जो कि मामूली बातों पर सांप्रदायिक झगड़ों का होना है। भारतीयों को ज्यादा सहिष्णु बनकर देश को आधुनिक बनाने के लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए।

ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में बोलेत हुए रामाकृष्णन ने कहा कि अगर भारत रिसर्च, विज्ञान और टेक्नोलॉजी में निवेश नहीं करेगा तो विकास की दौड़ में पीछे छूट जाएगा।

यह भी पढ़ें: VIP कल्चर खत्म करने के दावों की खुली पोल, 1 वीआईपी के लिए 3 और 663 लोगों पर 1 पुलिसकर्मी

रामाकृष्णन ने कहा, 'भारत चीन से पहले ही काफी पिछड़ गया है, अगर आप पचास साल पहले दोनों देशों को देखें तो दोनों की तुलना हो सकती थी। दरअसल, भारत को चीन से थोड़ बेहतर कहा जा सकता था।'

गौरतलब है कि रामाकृष्णन ब्रिटेन की मशहूर रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं। इन्हें साल 2009 में राइबोजोम की संरचना पर उनकी रिसर्च के लिए रसायन विज्ञान का नोबल पुरस्कार मिला था।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ली किम जोंग उन की चुटकी, पूछा- 'रॉकेट मैन' कैसा है

Source : News Nation Bureau

Venkatraman Ramakrishnan Intolerance
Advertisment
Advertisment
Advertisment