केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) गुरुवार को यानी आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. अरुणाचल राज्य की स्थापना दिवस पर सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 371 को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. लेकिन मैं आपको आश्वसत करना चाहता हूं कि अनुच्छेद 371 को कभी भी हटाया नहीं जाएगा.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'जब मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया तो यह अफवाहें फैलाई गई कि नॉर्थ ईस्ट से अनुच्छेद 371 को भी हटाया जाएगा. लेकिन मैं अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर मैं आपको आश्वसत करना चाहता हूं कि कोई भी अनुच्छेद 371 को खत्म नहीं कर सकता है, और ना ही ऐसा कोई इरादा है.
पेमा खांडू के नेतृत्व में तेजी से हो रहा विकास
शाह ने आगे कहा कि 33 वर्ष पहले आज ही के दिन अरुणाचल राज्य की स्थापना हुई थी. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रहा है कि बीते छह सालों में केंद्र में पीएम मोदी जी और यहां पेमा खांडू जी के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:CM अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद किया ट्वीट, कही ये बात
नार्थ ईस्ट के बैगर भारत की संस्कृति अपंग
उन्होंने आगे कहा कि नार्थ ईस्ट भारत के लिए हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण रहा है, इस दुर्गम क्षेत्र में बसने वाली जनजातियां भारतीय संस्कृति के लिए एक श्रृंगार से कम नहीं हैं.भारत की संस्कृति नार्थ ईस्ट की संस्कृति के बिना अधूरी ही नहीं, अपंग भी है.
और पढ़ें:चाईबासा जैसा नृशंस जनसंहार कभी नहीं देखा, दुखद है कि राज्य सरकार ने कार्रवाई नहीं की : शाह
मोदी सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र को उग्रवाद मुक्त करना चाहती है
गृहमंत्री ने आगे कहा कि साल 2014 से पहले पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के बाकी हिस्सों के साथ केवल भौगोलिक रूप से जुड़ा था. लेकिन असली जुड़ाव मोदी सरकार में हुआ है. मोदी सरकार चाहती है कि पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र उग्रवाद, सीमाओं को लेकर अंतर-सरकारी संघर्ष से मुक्त हो.