कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई नारायण दत्त तिवारी की करीबी दोस्तों में से एक है. नारायण दत्त तिवारी के निधन के बाद न्यूज़स्टेट ने किदवई के साथ खास बातचीत की है और पुरानी यादों को ताज़ा किया. किदवई ने तिवारी के निधन पर दुख ज़ाहिर करते हुए कहा, 'नारायण दत्त तिवारी के निधन से बहुत शोक का माहौल है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
किदवई ने कहा, 'नारायण दत्त तिवारी तीन बार उत्तर प्रदेश के और उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं आज उत्तर प्रदेश के विकास का जो मॉडल है वह नारायण दत्त तिवारी की ही देन है.'
नारायण दत्त तिवारी की तारीफ़ करते हुए मोहसिना किदवई ने कहा, 'मैंने तिवारी जी के साथ बहुत काम किया है. तिवारी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और मैं उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष थी. नारायण दत्त तिवारी अपने कार्यकर्ताओं का नाम तक जानते थे.'
नोएडा के विकास में तिवारी के योगदान का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'आज नोएडा का जो विकास हुआ है वह नारायण दत्त तिवारी का ही विजन था. मैं उस वक्त नारायण दत्त तिवारी की सरकार में इंडस्ट्री मिनिस्टर थी. हम लोग नोएडा और यमुना के किनारे उड़ती धूल में नक्शा लेकर बातें किया करते थे.'
'नारायण दत्त तिवारी को गाने का बहुत शौक था जब भी हम लोग कहीं जाते थे तो तिवारी जी को गाने के लिए कहते और नारायण दत्त तिवारी जी गाना शुरू कर देते थे.'
प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर तिवारी जितने सख़्त थे निजी जीवन में उतने ही मज़ाकिया भी थे. ऐसे ही कुछ पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए किदवई ने कहा, 'नारायण दत्त तिवारी जी व्यंग भी करते थे एक बार उन्होंने मज़ाक- मज़ाक में हमसे कहा कि अब उत्तर प्रदेश का किसान ऑस्ट्रेलिया के किसान से बात करेगा. यानि कहने का मतलब यह है कि आज से 40 साल पहले तिवारी जी का विजन, स्पष्ट था. नरेंद्र तिवारी जी देश के वित्त मंत्री थे तिवारी जी ने वित्त मंत्री रहते हुए यह कहा था कि देश के हर घर में एक बिजली का बल्ब लगना चाहिए.
और पढ़ें- नहीं रहे एनडी तिवारी, लंबे समय से थे बीमार, दिल्ली के निजी अस्पताल में हुई मौत, आज ही था जन्मदिन
अजीब इत्तेफाक है कि आज ही उनका जन्मदिन है और आज ही उनका इंतकाल हुआ है.'
Source : News Nation Bureau