मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में घिरे जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है।
ये वारंट ईडी के दो साल में 8 बार समन जारी कर बुलाए जाने के बाद भी पेश नहीं होने के बाद जारी किया गया है। दिल्ली में मामला दर्ज होने की वजह से पटियाला हाउस कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद शाह ने सफाई देते हुए कहा, 'उन्हें पिछले तीन सालों से घर में गिरफ्तार कर रखा गया है जबकि उसके वकील हर तारीख पर कोर्ट में पेश हो रहे हैं।' शाह पर हवाला के जरिए विदेश से करोड़ों रुपये मंगाने का आरोप है।
ये भी पढ़ें: काले धन के खिलाफ रंग लाई मोदी की मुहिम, स्विस बैंक में जमा रकम के मामलों में भारत की रैकिंग गिरी
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर निवासियों ने पाक सेना के खिलाफ 'आज़ादी, के लगाए नारे
HIGHLIGHTS
- अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
- 8 बार समन जारी होने के बाद भी ईडी के सामने शब्बीर शाह नहीं हुए थे पेश
Source : News Nation Bureau