तमिलनाडु में जनजीवन सामान्य, हाई अलर्ट पर पुलिस

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद से राज्य में जनजीवन सामान्य बना हुआ है। शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों में सामान्य तौर पर कामकाज शुरू है और राज्य परिवहन बसें भी संचालनरत हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
तमिलनाडु में जनजीवन सामान्य, हाई अलर्ट पर पुलिस

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता (फाइल फोटो)

Advertisment

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद से राज्य में जनजीवन सामान्य बना हुआ है। शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों में सामान्य तौर पर कामकाज शुरू है और राज्य परिवहन बसें भी संचालनरत हैं।

हालांकि, राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की टीम को आपात स्थिति में राज्य में एयरलिफ्ट करने का इंतजाम कर लिया गया है।
गौरतलब है कि जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चिकित्सकों ने बाद में कहा था कि उन्हें ज्यादा दिनों में अस्पताल में रूकने की जरूरत है। वह संक्रमण से जूझ रही थीं और उन्हें रिस्पाइरेटरी सपोर्ट पर रखा गया था।
अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने हाल ही में मीडियाकर्मियों को बताया था कि जयललिता की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा था कि वह जब चाहें घर जा सकती हैं।

अपोलो अस्पताल के मुताबिक, जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद से उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।

HIGHLIGHTS

  • रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद से राज्य में जनजीवन सामान्य बना हुआ है
  • जयललिता की सेहत बिगड़ने के बाद राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है

Source : News Nation Bureau

J Jayalalitha
Advertisment
Advertisment
Advertisment