North Sikkim: 16 Army personnel have lost their lives in a road accident: सिक्किम में भारतीय सेना के काफिले में चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गया है. इस हादसे में 16 जवानों की जान चली गई है, जबकि 4 जवानों की हालत काफी गंभीर है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है और बेस अस्पताल से जोनल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके (Road accident involving an Army truck at Zema, North Sikkim) में हुआ. जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ ट्रक सड़क के घुमाव से होकर गुजर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाईं में जा गिरा.
काफिले का हिस्सा था हादसे का शिकार हुआ ट्रक
हादसे का शिकार हुआ ट्रक आर्मी के तीन ट्रकों के काफिले का हिस्सा था. सेना का ये काफिला चट्टन से थांगू की तरफ बढ़ रहा था. यहां रास्ते में वो जेमा के बाद गहरी खाईं में जा गिया. इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया, जिसमें सेना के 4 जवान बचा लिये गए. उन्हें एयर एंबुलेंस से इलाक के लिए आगे भेजा गया है. इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वो सड़क हादसे का शिकार हुए जवानों के लिए बेहद दुखी हैं. वो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख
उत्तरी सिक्किम में हादसे की जानकारी मिलने पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है.
HIGHLIGHTS
- भारतीय सेना का ट्रक दुर्घटना का शिकार
- गहरी खाईं में ट्रक गिरने से 16 जवानों की गई जान
- पीएम मोदी, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री ने जताया दुख
Source : News Nation Bureau