Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से कांपेगा उत्तर-पश्चिम भारत, 2-4 डिग्री तक गिरेगा पारा, ये है मौसम का अपडेट

Weather Forecast Today: उत्तर भारत में कड़ाके ठंड़ पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत के तापमान में और गिरावट आएगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Winter 2023

Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Weather Forecast Today: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत ठंड़ से कांपने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. जिससे समूचे पश्चिम-उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. हालांकि, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को राजधानी दिल्ली के न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि देखने को मिली और ये पिछले दिन के 5.5 डिग्री सेल्सियस की तुलना में बढ़कर 6.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार का न्यूनतम तापमान अभी भी साल के इस समय के सामान्य से दो डिग्री कम रहा.

ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर दिए जाने का दावा

अगले दो-तीन दिनों में गिरेगा पारा

आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है, वहीं 21 दिसंबर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में थोड़ी से बढ़ोतरी हुई है. उधर, दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अगले 2 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इससे पहले सोमवार को भी तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. जिससे कई स्थानों पर पानी भर गया. आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद उत्तर भारत में ठंडी, उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी आज इन परियोजनाओं का देंगे तोहफा, स्वर्वेद मंदिर का करेंगे लोकार्पण

उन्होंने साफ किया कि अभी शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. बता दें कि मौसम विभाग उस क्षेत्र में शीत लहर को परिभाषित करता है जहां न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से 4.5 डिग्री सेल्सियस या अधिक है, या जब यह 4 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो जाता है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर सकता है. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को भी एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह पर हमला करने वाला अश्वजीत गिरफ्तार, लैंड रोवर कार भी बरामद

कहां कितना रहा तापमान

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से में ठंड पड़ रही है. यहां तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. फिलहाल देश के कई राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी के अधिकांश हिस्सों के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों, उत्तरी आंतरिक ओडिशा और बिहार के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. आने वाले दिनों में इन राज्यों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: 13 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर लोकसभा स्‍पीकर को लिखा पत्र, अधीर रंजन चौधरी ने किया ये आग्रह

तमिलनाडु में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

उधर दक्षिण के राज्य तमिलनाडु के लिए आईएमडी ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बीते दिन यानी रविवार को राज्य के कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज गई गई. मौसम विभाग ने आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी और गिरेगा पारा
  • ठंड़ से कांपेगा समूचा उत्तर भारत
  • 2-4 डिग्री तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान

Source : News Nation Bureau

weather update today Weather Update imd Weather News IMD Weather Update Delhi NCR imd weather forecast
Advertisment
Advertisment
Advertisment