कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक तरफ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 'भारत रत्न' सम्मान दिए जाने का स्वागत किया तो वहीं दूसरी तरफ शिवकुमार स्वामी को इस सम्मान के लिए नहीं चुने जाने पर केंद्र सरकार से निराशा ज़ाहिर की है. खड़गे ने कहा, 'मैं प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने का स्वागत करता हूं लेकिन शिवकुमार स्वामी जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा क्षेत्र और अनाथालयों में रह रहे बच्चों के जीवन सुधार के लिए समर्पित कर दिया उन्हें भी इस सम्मान से नवाज़ा जाना चाहिए था. हमें उम्मीद थी कि केंद्र सरकार उनके नाम की भी घोषणा करेगी.'
उन्होंने कहा, "स्वामी ने सैकड़ों बच्चों को शिक्षा और भोजन मुहैया कराकर गरीबों की महान सेवा की."
खड़गे ने कहा, 'एक गायक और एक ऐसे व्यक्ति को जिसने RSS की विचारधारा का प्रचार किया, उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया. अगर आप इन सभी में तुलना करें तो शिवकुमार स्वामी जी को यह सम्मान जरूर मिलना चाहिए था.'
बता दें कि 21 जनवरी को कर्नाटक के तुमकुरु में सिद्दगंगा मठ के प्रमुख 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामी का निधन हो गया था. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, "परम आदरणीय, स्वामीजी का फेफड़े के संक्रमण के इलाज के दौरान मठ में पूर्वाह्न् 11.44 बजे निधन हो गया."
और पढ़ें- प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में आगमन से चुनाव-पूर्व बढ़ी त्रिकोणीय हलचल
स्वामी बीते कुछ हफ्तों से फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे थे और जीवन रक्षक प्रणाली पर थे. उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से हाल में कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.
Source : News Nation Bureau