15 अगस्त 1947 वह दिन था जब भारत ने अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरें तोड़ दीं. इस दिन एक महान और स्वतंत्र भारत की नींव रखी गई थी, जो अपने बारे में स्वतंत्र रूप से सोच सके. यहां रहने वाले लोग अब खुलकर अपनी बात रख सकते थे. गुलामी की जंजीरों से बाहर निकलकर भारत अब उड़ान भरने को तैयार था और लोग खुशी से नाच रहे थे, इस दिन का नजारा ऐसा था मानो यहां के लोग कालकोठरी से बाहर आ गए हों.
इसमें कोई संदेह नहीं कि अंग्रेजों ने हर भारतीय पर अत्याचार किया, हर भारतीय का शोषण किया लेकिन वो दिन आया यानी 15 अगस्त जिस दिन हम सब आज़ाद हो गए. इस दिन दुनिया के कई देश आजाद भी हुए थे और वहां के लोग गुलामी की सलाखों को तोड़कर बाहर आये थे. तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि 15 अगस्त को किन देशों को आजादी मिली थी.
साउथ कोरिया (South Korea)
साल 1945 से पहले दक्षिण कोरिया पर जापान का शासन हुआ करता था यानी दक्षिण कोरिया जापान के कब्जे में था. कुछ दिनों के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत सेना ने जापान पर दबाव डाला, जिसके बाद 15 अगस्त को दक्षिण कोरिया को आजादी मिल गई और यहां के लोग जापान की गुलामी से मुक्त हो गए.
नॉर्थ कोरिया (North Korea)
15 अगस्त 1945 को दक्षिण कोरिया के साथ-साथ उत्तर कोरिया भी जापान के चंगुल से निकल गया. इसी दिन उत्तर कोरिया अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इसके साथ ही इस दिन राष्ट्रीय अवकाश भी रहता है.
लिकटेंस्टीन (Liechtenstein)
यह एक यूरोपीय देश है, जो जर्मनी के अधीन था. इस देश को 15 अगस्त 1866 को आजादी मिली थी लेकिन लिकटेंस्टीन अपना स्वतंत्रता दिवस 23 अगस्त को मनाता है. इस देश में भी 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश रहता है.
बहरीन (Bahrain)
भारत की तरह यह देश भी ब्रिटिश गुलामी का दंश झेल रहा था. 1960 में ब्रिटिश सेना ने बहरीन छोड़ दिया. वही 1971 में दोनों देशों के बीच एक संधि हुई, जिसके बाद अंग्रेज इस देश को हमेशा के लिए छोड़ गए. हालांकि इस दिन देश आज़ाद हुआ था, लेकिन बहरीन के राजा ईसा बिन सलमान अल खलीफा ने 16 दिसंबर को बहरीन की गद्दी संभाली थी, इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश होता है.
कांगो (Congo)
कांगो एक अफ़्रीकी देश है. इस देश पर 1880 में फ्रांस ने कब्जा कर लिया था, जिसके बाद यह फ्रांस के अधीन हो गया. हालाँकि, 15 अगस्त 1960 को यह देश फ्रांस से स्वतंत्र हो गया. स्वतंत्रता के बाद, कांगो कांगो गणराज्य (Republic of the Congo) बन गया. इस दिन यह देश अपनी आजादी का जश्न मनाता है.
Source : News Nation Bureau