मथुरा में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे मंदिर के निर्माण पर NGT ने ISCON से मांगा जबाव

मथुरा में बन रहे 70 मंजिला इस्कॉन मंदिर के निर्माण पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए एनजीटी ने जवाब मांगा है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मथुरा में बन रहे दुनिया के  सबसे ऊंचे मंदिर के निर्माण पर NGT ने ISCON से मांगा जबाव

इस्कॉन मंदिर दिल्ली

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बन रहे 70 मंजिला इस्कॉन मंदिर के निर्माण पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने धर्मिक सोसाइटी और सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी (सीजीडब्‍लूए) से जवाब मांगा है।

याचिका में कहा गया है कि यमुना के किनारे इस्कॉन द्वारा बनवाये जा रहे 'वृंदावन चंद्रोदय मंदिर' का निर्माण उस इलाके के पानी का स्तर और पर्यावरण पर बुरा असर डालेगा।

एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की बेंच ने इंटरनेशनल सोसाइटी फार कंससनेस (इस्‍कॉन) और सीजीडब्‍लूए को नोटिस जारी कर 31 जुलाई से पहले जवाब मांगा है।

पर्यावरण कार्यकर्ता मणिकेश चतुर्वेदी की याचिका में दुनिया में सबसे लंबा मंदिर के निर्माण को रोकने के निर्देशों की मांग की।

याचिका में कहा गया है ' प्रस्तावित मंदिर में संरचना की सीमा के चारों ओर कृत्रिम जल निकाय होगा। यह पानी जमीन से निकाला जाना है जिसके परिणामस्वरूप यमुना नदी के अस्तित्व की सीमा तक पानी के स्तर में कमी आ सकती है।'

ऐसा दावा किया जाता है कि पूरा होने पर, वृंदावन चंद्रोदय मंदिर दुनिया का सबसे लंबा धार्मिक स्मारक होगा। 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने के लिए, यह इस्कॉन बैंगलोर द्वारा दुनिया के सबसे बड़े पैमाने पर निर्मित मंदिरों में से एक होगा।

याचिकाकर्ता के अनुसार मंदिर 5,40,000 वर्ग फीट के एक निर्मित क्षेत्र के साथ 700 फीट की ऊंचाई तक पहुंच जाएगा।

यह परियोजना 62 एकड़ भूमि में स्थापित है और इसमें 12 एकड़ और एक हेलीपैड में पार्किंग शामिल होगी।

इसे भी पढ़ें: थरूर 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान पर कायम, BJP बोली, राहुल मांगे मांफी 

Source : News Nation Bureau

national NGT ISCKON Vrindavan Chandrodaya Mandir
Advertisment
Advertisment
Advertisment