प्रधानमंत्री की उज्जवला स्कीम के तह्त सरकार से मुफ्त एलपीजी कनेक्शन चाहिए तो आधार कार्ड ज़रुर साथ लाइए। गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग़रीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी मुहैया कराने के लिए उज्ज्वला योजना शुरु की थी।
अब इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने आधार कार्ड ज़रुरी कर दिया है। सरकार पहले ही एलपीजी कनेक्शन के लिए आधार नंबर की जानकारी जमा कराने को अनिवार्य कर चुकी थी। अब सरकार ने इसके दायरे को बढ़ाते हुए आधार को उज्जवला स्कीम के लिए भी ज़रुरी कर दिया है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इसके सूचना जारी करते हुए कहा है कि, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभ लेने के इच्छुक लोगों को अब आधार संख्या या आधार सत्यापन से गुजरना होगा।’
सरकार का आश्वासन- आधार कार्ड मिडडे मील जैसी कल्याणकारी योजनाओं में नहीं बनेगा बाधक
इसके साथ ही सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाली जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं है उनसे 31 मई तक इसके लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है।
आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद लाभार्थी सरकार की इस मुफ्त एलपीजी कनेक्शन योजना के लिये आवेदन कर सकते हैं।
इस अधिसूचना में कहा गया है कि, 'इस प्रकार के आवेदन में फोटो के साथ बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, स्थायी खाता संख्या, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, किसान फोटो पासबुक या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी पहचान प्रमाणपत्र जैसे कोई एक सरकारी दस्तावेज दिखाना होगा।'
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा सरकार तीन साल में 5 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। बीपीएल परिवार प्रधानमंत्री की इस योजना के तह्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन हासिल कर सकते है।
दूसरी ओर, मंगलवार को सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं जैसे मिडडे मील के लिए आधार नंबर की अनिवार्यता को बाधा नहीं बनने देने का आश्वासन दिया था। सरकार मिड डे मील जैसी योजनाओं को आधार नंबर से जोड़ने की कोशिश पर विपक्ष के कड़े विरोध का सामना कर रही थी। जिसके बाद सरकार ने यह आश्वासन दिया था।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau