एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का मजाक उड़ाया और पूछा कि अगर उन्होंने खुद को मार लिया है तो क्या वह जिन्न हैं. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का यह कथन राहुल गांधी के हालिया बयान के संदर्भ में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों के दिमाग में हैं, लेकिन उन्होंने उसे मार डाला है. ओवैसी यहीं नहीं रुके और उन्होंने तंज कसते हुए हैदराबाद में कहा, 'कांग्रेस (Congress) की स्थिति ऐसी आ गई है कि 50 साल का शख्स कहता है कि उसने ठंड को मार दिया है. उसने खुद को भी मार डाला है. तू क्या है फिर... जिन्न है? अगर आपने खुद को मार डाला है तो यह व्यक्ति कौन है? अगर मैंने ऐसा कुछ कहा होता लोग सोचते कि मुझे दौरे पड़ रहे हैं.'
राहुल गांधी ने हाल ही में खुद को मारने का दिया था बयान
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा में उनकी छवि में बदलाव के बारे में सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा था, ' राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं. मैंने उसे बहुत पहले मार दिया है. जिस व्यक्ति को आप अभी देख रहे हैं, वह राहुल गांधी नहीं है. हालांकि आप उसे देख सकते हैं.' इसके बाद राहुल गांधी ने आगे कहा था, 'कोई भी उनके बयान को समझ सकता है अगर वे हिंदू धर्म का अध्ययन करें.'
Live : Barrister @asadowaisi ka Jalsa Halat-E-Hazra, Hyd se Khitab https://t.co/3SdVqEC78Y
— AIMIM (@aimim_national) January 12, 2023
यह भी पढ़ेंः Budget 2023: पीएम मोदी, वित्त मंत्री सीतारमण ने अर्थव्यवस्था पर की नीति आयोग विशेषज्ञों संग बैठक
ओवैसी ने फिर साधा मोहन भागवत पर निशाना
हैदराबाद में अपने भाषण में ओवैसी ने फिर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणी पर निशाना साधा कि मुसलमानों को वर्चस्व की अपनी उग्र बयानबाजी छोड़नी होगी. ओवैसी ने कहा, 'मैं एक गर्वित मुस्लिम हूं और मुझे इस बात पर गर्व है कि इस्लाम की 1300 साल की शानदार परंपराएं मेरी विरासत हैं.' ओवैसी ने अपने बयान में कहा, '... मुझे एक भारतीय के रूप में गर्व है. मैं उस अविभाज्य एकता का हिस्सा हूं जो भारतीय राष्ट्रीयता है. मोहन भागवत ने 1,000 वर्षों के हिंदू युद्ध का उल्लेख किया. आप इतने सालों से किसके साथ लड़ रहे हैं? ओवैसी ने कहा कि भारत को 75 साल पहले आजादी मिली थी और आरएसएस का आजादी में कोई योगदान नहीं था.'
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी के हालिया बयान का असुद्दीन ओवैसी ने उड़ाया मजाक
- राहुल के बहाने कांग्रेस में भी सशक्त नेतृत्व की कमी पर कसा तंज
- फिर से मोहन भागवत पर निशाना साधा और पूछे कई सवाल