Advertisment

रेलवे ने 'मोबिक्विक' से किया करार, दो सेकेंड में मिलेगा तत्काल टिकट

उनके अनुसार, 'मोबिक्विक ने आईआरसीटीसी ऐप और आईआरसीटीसी फूडऑनट्रेक ऐप पर पेमेंट के डिजिटलीकरण के लिए भारतीय रेलवे से गठजोड़ किया है।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
रेलवे ने 'मोबिक्विक' से किया करार, दो सेकेंड में मिलेगा तत्काल टिकट
Advertisment

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने तत्काल टिकट में ई-कैश भुगतान के लिए मोबाइल पेमेंट नेटवर्क 'मोबिक्विक' के साथ करार किया है। 'मोबिक्विक' का कहना है कि इस करार के बाद दो सेकेंड में टिकट की राशि भुगतान किया जा सकता है। करार को लेकर जानकारी मोबिक्विक के सह संस्थापक उपासना टाकू ने दिया।

उनके अनुसार, 'मोबिक्विक ने आईआरसीटीसी ऐप और आईआरसीटीसी फूडऑनट्रेक ऐप पर पेमेंट के डिजिटलीकरण के लिए भारतीय रेलवे से गठजोड़ किया है।'

उन्होंने कहा, 'अब हम टिकटों की तत्काल ऑनलाइन बुकिंग के लिए गठजोड़ कर रहे हैं, जिससे यात्रा करने वाले तुरंत ही टिकट बुक कर सकेंगे। इस सुविधा के अनुसार यात्रियों को बुकिंग भुगतान के दौरान देरी न हो।' अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पेमेंट भुगतान में देर होने के कारण यह फेल हो जाता है।

इसे भी पढे़ंः भारतीय रेल ने अपने यात्रियों को दिया तोहफा, सफर के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं

मोबिक्विक ने बताया है कि इस करार के बाद ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग का लोड कम करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यात्रियों के लिए यह तय किया जाएगा कि कि उनकी बुकिंग भुगतान में देर होने के कारण रिजेक्ट न हो।'

औसतन आधार पर भारतीय रेलवे की 15 प्रतिशत से अधिक दैनिक टिकटें तत्काल बुक की जाती हैं। मोबिक्विक का कहना है कि उसके उपभोक्ता इस सुविधा के तहत तत्काल टिकट के लिए 2 सेकेंड में भुगतान कर सकेंगे।

Source : News Nation Bureau

Train Ticket ticket MobiKwik
Advertisment
Advertisment
Advertisment