चीन ने अब रूस से लिया पंगा, व्लादिवोस्तोक शहर पर ठोंका दावा, कहा 1860 से पहले हमारा था

चीन लगातार अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद कर रहा है. चीन ने अब रूस के शहर व्लादिवोस्तोक पर अपना दावा ठोका है. चीन के सरकारी समाचार चैनल CGTN के संपादक शेन सिवई ने दावा किया है कि रूस का व्लादिवोस्तोक शहर 1860 से पहले चीन का हिस्सा था.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Russia

व्लादिमीर पुतिन।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चीन लगातार अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद कर रहा है. चीन ने अब रूस के शहर व्लादिवोस्तोक पर अपना दावा ठोका है. चीन के सरकारी समाचार चैनल CGTN के संपादक शेन सिवई ने दावा किया है कि रूस का व्लादिवोस्तोक शहर 1860 से पहले चीन का हिस्सा था. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस शहर को पहले हैशेनवाई के नाम से जाना जाता था. जिसे रूस ने एकतरफा संधि के तहत चीन से छीन लिया था.

संपादक की टिप्पणी इतनी अहम क्यों

चीन में जितने भी मीडिया संगठन हैं वो सभी सरकार के नियंत्रण में हैं. इसमें बैठे लोग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इशारे पर ही कुछ भी लिखते और बोलते हैं. कहा जाता है कि चीनी मीडिया में लिखी गई कोई भी बात वहां की सरकार की सोच को दर्शाती है. ऐसी स्थिति में शेन सिवई का ट्वीट का अहम है. हाल के दिनों में रूस के साथ चीन के संबंधों में खटास आई है.

पनडुब्बी से जुड़ी सीक्रेट फाइल चुराने का आरोप

रूस ने कुछ दिन पहले ही चीन की खुफिया एजेंसी के ऊपर पनडुब्बी से जुड़ी टॉप सीक्रेट फाइल चुराने का आरोप लगाया था. इस मामले में रूस ने अपने एक नागरिक को गिरफ्तार भी किया था. जिस पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. आरोपी रूस की सरकार के बड़े पद पर था जिसने इस फाइल को चीन को सौंपा था.

Source : News Nation Bureau

Vladimir Putin china Russia China conflict
Advertisment
Advertisment
Advertisment