दुनिया के आठ अजूबों में शुमार ताजमहल के मुख्य गुंबद के अंदर घूमने के लिए लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी. अब पर्यटक 50 रुपये के प्रवेश टिकट से मुख्य गुंबद में नहीं घूम पाएंगे बल्कि इसके लिए उन्हें 200 रुपये का अलग से भुगतान करना होगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आगरा में मुख्य पुरातत्ववेत्ता वसंत स्वर्णकार ने कहा कि 17वीं सदी की इस ऐतिहासिक इमारत के मुख्य गुंबद को अंदर से देखने के लिए घरेलू पर्यटकों को अब 250 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए इसकी कीमत 1,300 रुपये होगी.
वहीं दक्षेस सदस्य देशों के पर्यटकों को 540 रुपये की जगह अब 740 रुपये का भुगतान करना होगा.
उन्होंने कहा कि नई टिकट प्रणाली से मुख्य इमारत पर पड़ने वाला पर्यटकों का बोझ कम होगा.
उन्होंने कहा कि 50 रुपये का टिकट खरीदने वाले पर्यटक मुख्य गुंबद के भीतर नहीं जा पाएंगे. लेकिन उन्हें उसके बाहर, आस-पास घूमने की इजाजत होगी. वे ताज के पीछे यमुना का किनारा भी देख सकेंगे.
Source : News Nation Bureau