अब यूपी में हर शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नए तरह के प्लान बना रही है. यूपी सरकार कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने वाली है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यूपी में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन होगा.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Yogi

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नए तरह के प्लान बना रही है. यूपी सरकार कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने वाली है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यूपी में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन होगा. यानी उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगेगा. सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- कोरोना काल के दौरान दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति ने भी समझा मास्क का महत्व!

यानी प्रदेश के सभी बाजार और दफ्ते हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे. कोरोना संकट से निपटने के लिए यह प्लान लागू करने का फैसला लिया गया है. मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था.

तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने की यह व्यवस्था लंबी चलेगी. बताया जा रहा है कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई टीम 11 की बैठक में लिया गया था. कोरोना संक्रमम के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायक मेरे संपर्क में है, सरकार स्थिर है: कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे

आपको बता दें कि यूपी से पहले कर्नाटक सरकार भी वीकेंड लॉकडाउन का फॉर्मूला अपना रही है, कर्नाटक सरकार भी पहले ही वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर चुकी है. कर्नाटक में 2 अगस्त तक हर शनिवार और रविवार को सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh covid-19 corona-virus weekend lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment