लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पंजाब सरकार ने एक बार फिर 14 दिनों का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. आपको बता दें कि पंजाब में कोरोना के 5784 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 4144 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं 115 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
देश भर में 6 लाख से ज्यादा मामले
कोरोना वायरस के देश भर में 6 लाख 25544 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 379892 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 18213 लोगों की जान जा चुकी है है. वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 24825 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 17221 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 735 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली एनसीआर कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने हुए हैं.
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 186626 मामले आ चुके हैं. जिनमें से 101172 ठीक हो चुके हैं. वहीं 8178 लोगों की जान जा चुकी है. तमिलनाडु में 98392 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 56021 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 1321 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : News Nation Bureau