Advertisment

अब पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, मुख्य डाकघरों पर मिलेगी पासपोर्ट सेवा

जिले के मुख्य डाकघर से अब पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अब पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, मुख्य डाकघरों पर मिलेगी पासपोर्ट सेवा

Photo courtesy- PTI

Advertisment

पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाएं अब देश के सभी मुख्य डाकघरों पर भी उपलब्ध होंगी। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। विदेश राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने पत्रकारों से कहा, 'हर जिले के मुख्य डाकघर से अब पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।'

उन्होंने कहा, 'अब लोगों को अपने जिले के बाहर नहीं जाना पड़ेगा और पासपोर्ट से संबंधित सारे कार्य मुख्य डाकघर से हो सकेंगे।'

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने तीन बालिकाओं को बनाया एक दिन का मंत्री, बांटा मोबाइल और आई पैड

वी. के. सिंह के साथ दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब विदेश मंत्रालय पासपोर्ट अधिनियम के तहत मिली अपनी शक्तियां अन्य मंत्रालयों के साथ साझा करेगा।

विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के बीच इस संयुक्त प्रायोगिक परियोजना का बुधवार को कर्नाटक में मैसूर के मुख्य डाकघर और गुजरात में दाहोद के मुख्य डाकघर में उद्घाटन किया गया।

ये भी पढ़ें- कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

विदेश राज्य मंत्री ने बताया, 'प्रायोगिक परियोजना यदि सफल रहती है तो अगले दो-तीन महीनों में हम इसे देश के अन्य मुख्य डाकघरों में भी विस्तार करेंगे। धीरे-धीरे हम देश के सभी मुख्य डाकघरों में यह सुविधा शुरू करने की कोशिश करेंगे।'

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश दंगल 2017: राहुल, अखिलेश के नेतृत्व में चमकेगा उत्तर प्रदेश: वाड्रा

दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, 'पहले चरण में 38 जिलों के मुख्य डाकघरों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। विदेश मंत्रालय डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगा।'

गौरतलब है कि देशभर में 89 पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं।

ये भी पढ़ें- डिजिटल भुगतान पर गठित समिति की सिफ़ारिश, 50,000 रुपये से अधिक नकद लेनदेन पर लगे टैक्स

Source : IANS

post office passport passport india
Advertisment
Advertisment
Advertisment