अनिश्चितकाल के लिए टल सकता है NPR और जनगणना का पहला चरण, जानें क्यों

एक अप्रैल से प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अद्यतन करने और जनगणना-2021 के पहले चरण को कोरोना वायरस के चलते अनिश्चित काल तक के लिए टाला जा सकता है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
amit shah

अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक अप्रैल से प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अद्यतन करने और जनगणना-2021 के पहले चरण को कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते अनिश्चित काल तक के लिए टाला जा सकता है. एक-दो दिन में इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी होने की उम्मीद है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के उच्च स्तर पर इस संभावना पर चर्चा चल रही है.

यह भी पढे़ं:Haryana: मनोहर खट्टर सरकार का बड़ा फैसला- गुरुग्राम समेत 7 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

एनपीआर और जनगणना के तहत घरों को सूचीबद्ध करने के काम के पहले चरण को कोरोना वायरस के चलते टाला जा सकता है. उल्लेखनीय है कि एनपीआर को अद्यतन करने और जनगणना के पहले चरण में घरों को सूचीबद्ध करने का काम एक अप्रैल से 30 सितंबर तक होना है. गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि जनगणना 2021 और एनपीआर को अद्यतन करने की तैयारियां अंतिम चरण में है और एक अप्रैल को यह शुरू होगा.

यह भी पढे़ं:कोरोना वायरस के बीच RBI ने तैयार किया ‘वार रूम’, जानें कैसे सुरक्षित है वित्तीय प्रणाली

मंत्रालय ने यह बात जनगणना और एनपीआर की तैयारियों पर निदेशकों के सम्मेलन के बाद कहा. उल्लेखनीय है कि कई राज्य सरकारों ने एनपीआर का विरोध किया और यहां तक इसको लेकर चिंताओं को प्रकट करने के लिए कुछ राज्यों ने अपनी-अपनी विधानसभाओं में प्रस्ताव पारित किया है. केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार ने एनपीआर का विरोध किया है. हालांकि, स्पष्ट किया है कि वे जनगणना के पहले चरण में घरों को सूचीबद्ध करने के काम में सहयोग करेंगे.

यह भी पढे़ं

amit shah caa दिल्ली-NCR NPR npr postpond
Advertisment
Advertisment
Advertisment