एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) पर मचे सियासी शोर के बीच आज यानी 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। गुरुवार (16 अगस्त) को NRC के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जिसमें कोर्ट ने राज्य के एनआरसी कोऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला से लिस्ट से बाहर होने वाले लोगों का जिलेवार आंकड़ा मांगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें आदेश दिया है किएनआरसी मुद्दे पर एक विस्तृत रिपोर्ट सील बंद कवर में कोर्ट में पेश करें।
और पढ़ें : पीएम मोदी ने NRC पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जिन्हें लोगों के समर्थन खोने का भय, वे करते हैं गृह युद्ध की बात
कोर्ट ने एनआरसी मुद्दे पर दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 30 अगस्त की तारीख तय की थी। इसके साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 28 अगस्त यानी आज मुकर्रर की थी। गुरुवार को सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हजेला को आदेश दिया था कि वह एनआरसी ड्राफ्ट की प्रतियां सभी पंचायत दफ्तरों में उपलब्ध कराएं, जिससे लोग इसे आसानी से देख सकें।
बता दें कि 30 जुलाई को असम में एनआरसी का ड्राफ्ट जारी होने के बाद से विवाद चल रहा है। असम में जारी हुए एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट में करीब 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं।
विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को NRC के मुद्दे पर घेरा है और आरोप लगाया है कि सरकार यह कदम अपने फायदे के लिए उठाया है।
और पढ़ें : NRC के मुद्दे पर कांग्रेस का वार, कहा- असम में बीजेपी की कवायद पूरी तरह से फेल
Source : News Nation Bureau