पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा की नेहरू मेमोरियल में एंट्री, कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष बने

प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra) को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय (NMML-एनएमएमएल) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा की नेहरू मेमोरियल में एंट्री, कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष बने

पीएम के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा की नेहरू मेमोरियल में एंट्री( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra) को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय (NMML-एनएमएमएल) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है. पिछले छह महीने से लगातार हो रही विभिन्न नियुक्तियों के दौर में यह ताजा नियुक्ति है. सरकार ने कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge), जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और कर्ण सिंह (Karn Singh) को परिषद के सदस्य पद से हटाते हुए पिछले साल नवंबर में एनएमएमएल सोसायटी का पुनर्गठन किया था. उसमें टीवी पत्रकार रजत शर्मा और प्रसून जोशी सहित अन्य को शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें : इंदिरा जय सिंह मुझे नसीहत देने वाली होती कौन हैं? दोषियों को माफ करने की सलाह पर बोलीं निर्भया की मां

संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों ने पुष्टि की कि 74 वर्षीय मिश्रा को 14 जनवरी को एक आदेश जारी कर नियुक्त किया गया. उन्होंने अगस्त, 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव का पद छोड़ा था. आदेश में कहा गया है कि प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश परिषद के उपाध्यक्ष होंगे. मिश्रा की नियुक्ति के साथ ही भारत के पहले प्रधानमंत्री से जुड़े इस संग्रहालय से जुड़े सभी फैसले लेने वाली एनएमएमएल सोसायटी और एनएमएमएल कार्यकारी परिषद का पुनर्गठन पूरा हो गया है.

पिछले साल नवंबर में जारी आदेश के अनुसार, एनएमएमएल सोसायटी के अध्यक्ष स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपाध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारणमण, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, वी. मुरलीधरन और प्रहलाद सिंह पटेल, आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, प्रसार भारतीय के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश, व्यय, संस्कृति और आवासन और शहरी कार्य मंत्रालयों के सचिवों को बतौर सदस्य इसमें शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : 'सोनिया गांधी आखिरी मुगल जैसी, राहुल गांधी को चुनकर केरल ने किया विनाशकारी काम', जानें किसने कही यह बात

इनके अलावा यूजीसी के अध्यक्ष, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड के प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह, एनएमएमएल के निदेशक और पत्रकार रजत शर्मा भी इसके नए सदस्य हैं. इसके अन्य सदस्य हैं: अर्निबन गांगुली, सचिदानंद जोशी, कपिल कपूर, लोकेश चन्द्रा, मकरंद परांजपे, किशोर मकवाना, कमलेश जोशीपुरा, रिजवान कादरी, राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे और आईजीएनसीए अध्यक्ष राम बहादुर राय.

Source : Bhasha

PM Narendra Modi BJP congress Jairam Ramesh Nehru Memorial Mallikarjun Khadge Executive Council Nripendra Misra NMML Karn Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment