जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 और 35-ए (Article 370 and 35-A Scrapped) को हटाए जाने के बाद दूसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) एक बार फिर से श्रीनगर पहुचे हैं. NSA अजित डोभाल यहां वह स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा का जायजा लेंगे.
बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए को खत्म करने के तुरंत बाद भी एनएसए अजित डोभाल जम्मू कश्मीर पहुंचे थे और वहां लोगों से बातचीत की थी. इस दौरान वह श्रीनगर की सड़कों पर घूमे थे. अजित डोभाल ने तब आम लोगों से मुलाकात की थी, श्रीनगर की सड़कों पर घूमकर खाना भी खाया था.
यह भी पढ़ें: तीन महीने में देश को मिलेगा नया सेनाध्यक्ष, जानें कौन-कौन हैं रेस में
साथ ही साथ 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा और यहां पूरी तरह से केंद्र सरकार के द्वारा बनाया गया कानून लागू हो जाएगा. इसी कारण NSA एक बार फिर कश्मीर पहुंचे हैं, जहां पर वह मौजूदा हालात का जायजा लेंगे. अजित डोभाल यहां स्थानीय अधिकारियों, लोगों से मुलाकात करेंगे और योजनाओं को लागू किए जाने का रास्ता बनाएंगे. हालांकि अजित डोभाल का ये दौरा कितने दिन का है इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है.
अजित डोभाल के श्रीनगर दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनपर तंज कसा है. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया था कि अजित डोभाल के पिछले दौरे में फोटो सेशन के दौरान मेन्यू में बिरयानी थी, क्या इस बार हलीम है?
यह भी पढ़ें: एंटिगा के प्रधानमंत्री ने मेहुल चोकसी को बताया धोखेबाज, भारतीय जांच एजेंसियां पूछताछ के लिए स्वतंत्र
बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले विशेषाधिकारों को खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया था. साथ ही दोनों को केंद्र शासित प्रदेश भी बना दिया. लद्दाख बिना विधानसभा वाला तो वहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्रशासित प्रदेश बनेगा.
HIGHLIGHTS
- NSA अजित डोभाल श्रीनगर पहुंचे.
- आर्टिकल 370 और 35-ए हटाए जाने के बाद ये उनका दूसरा दौरा है.
- NSA अजित डोभाल यहां वह स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा का जायजा लेंगे.