कारवां मैगजीन (Caravan Magazine) और कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala house court Delhi) में दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर अपना बयान दर्ज़ करा रहे विवेक डोभाल (Vivek Doval) ने कहा कि 17 जनवरी को मेरे पिता अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने कारवां मैगजीन (Caravan Magazine) में छपे लेख को लेकर मुझसे पुछा कि आखिर हक़ीक़त क्या है. अपने पिता की ओर से हुई इस तरह की पूछताछ से मुझे बुरा लगा क्योंकि ताउम्र मैं प्रोफेशनल रहा हूं. कारवां मैगजीन (Caravan Magazine) में छपे लेख को देखकर मैं हतप्रभ रह गया.
यह भी पढ़ेंः शशि थरूर ने योगी कैबिनेट को कहा नंगा तो यूपी के मंत्री ने दिया ऐसा जवाब कि...
आर्टिकल में छपे लेख को शीर्षक दिया गया था 'द डी कंपनी' और इसमे मेरे पिता और भाई की तस्वीर लगाई गई थी. मेरे परिवार को D कंपनी के तौर पर रेफेर किया गया, जबकि सबको पता है कि डी कंपनी , दाऊद इब्राहिम की कंपनी के तौर पर जानी जाती है. मेरे पिता का जीवन हमेशा देश की सेवा के लिए समर्पित रहा.
यह भी पढ़ेंः अजित डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने जयराम रमेश और कारवां मैगजीन के संपादक के खिलाफ किया केस
इसके बावजूद मेरे परिवार की निष्ठा पर सवाल उठाए गए. मेरे परिवार को राष्ट्रविरोधी के तौर पर पेश किया गया. मुझ पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाए गए, बिना किसी आधार के आरोप लगाए गए कि GNY एशिया फण्ड के जरिये ब्लैक मनी को कन्वर्ट किया गया ,8300 करोड़ की ब्लैक मनी को भारत लाया गया.
यह भी पढ़ेंः अजीत डोभाल और वांग ने भारत-चीन सीमा मसले समेत इन मुद्दों पर की बातचीत
कारवां मैगजीन के इस लेख के जरिये मेरे कैरियर और कंपनी को तबाह कर दिया गया पर मानहानि का सिलसिला ये नहीं रुका. 17 जनवरी को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कांग्रेस के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस ने मेरी कंपनी से कथित तौर पर जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया और इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस की ट्रांस स्क्रिप्ट को वेबसाइट पर डाला. विवेक डोभाल ने कहा कि मैं एक सॉफ्ट टारगेट था, वास्तव में देखा जाए, तो इस पूरे दुष्प्रचार में मेरे पिता को टारगेट किया गया.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने अजित डोभाल के बहाने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- सरकारी अधिकारी CBI के काम काज में कर रहे हस्तक्षेप
लोग बहुत विश्वास कर अपनी मेहनत की पूंजी निवेश करते है, जब उनके विश्वास को धक्का लगता है तो ये न केवल उन्हें, बल्कि आने वाले निवेशकों को भी हतोत्साहित करता है. इस शिकायत से मेरी मेहनत से खड़ा किया गया बिजनेस इस झटके में ढह गया. इन आरोपों का सोशल मीडिया पर प्रचार किया गया.
यह भी पढ़ेंः 12 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को इस बार Income Tax में मिल सकती है बड़ी राहत
डोभाल की ओर से पेश वकील डी पी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो पर लोगों द्वारा ट्वीट/ रिट्वीट के प्रिंट आउट पेश किए. इन ट्वीट में विवेक डोभाल को छोटा डोभाल की तरह पेश किया गया. डोभाल के मुताबिक आरोपी यही पर नहीं रुके बल्कि फेसबुक और ट्विटर पर केस स्टेटस के साथ आरोप पोस्ट करते रहे.
Source : News Nation Bureau