Advertisment

ओडिशा में SFC ने किया पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

देश में विकसित बैलेस्टिक मिसाइल पृथ्वी दो का बुधवार को ओडि़शा तट के चांदीपुर स्थित अंतरिम परीक्षण स्थल (आईटीआर) से सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ओडिशा में SFC ने किया पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
Advertisment

देश में विकसित बैलेस्टिक मिसाइल पृथ्वी दो का बुधवार को ओडि़शा तट के चांदीपुर स्थित अंतरिम परीक्षण स्थल (आईटीआर) से सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया।

इसका परीक्षण बालासोर जिले के चांदीपुर में समुद्र में स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया। यह परीक्षण 11.37 बजे किया गया।

इसका परीक्षण भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) ने किया, जो आईएएफ के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है।

पृथ्वी-2 मिसाइल सतह से सहत तक मार करने में सक्षम है। इस मिसाइल से 350 किमी दूर निशाना लगाया जा सकता है। इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एडं डेवल्पमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा इंटीग्रेटेड मिसाइल डेवल्पमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया था।

और पढ़ें: विजय माल्या को किस बैंक ने कितना दिया लोन, मोदी सरकार को पता नहीं

Source : News Nation Bureau

Prithvi 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment