देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहीं देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख पार कर गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह तक 395048 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं शनिवार को महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु तीनों राज्यों से कुल 9900 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
महाराष्ट्र में शनिवार को 3874 नए मामले सामने आए. इसके अतिरिक्त दिल्ली में एक ही दिन में 3630 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं तमिलनाडु में 2396 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. तीनों राज्यों के लेटेस्ट आंकड़ों को मिला कर देश भर में संख्या चार लाख के पार हो चुकी है.
महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 3875 नए कोरोना के मामले आए. जिसके बाद मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 128205 पहुंच गया. इनमें से 58054 मरीज एक्टिव हैं.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का विस्फोटक रूप देखने को मिल रहा है. दिल्ली में एक ही दिन में 3630 नए मामले सामने आए. साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 56746 हो गई है.
Source : News Nation Bureau